जलकुंभी एक बेहद खतरनाक झाड़ी है जो की पानी में तैरती रहती है। परंतु एक किसान ने ऐसे खाद तैयार करके बहुत तारीफ में बटोरी हैं।
जलकुंभी से कमा रहे लाखों रुपए
क्या है जलकुंभीबहुत सारे लोग ऐसे हैं जो जलकुंभी के बारे में नहीं जानते होंगे। हम आपको बता दें कि जलकुंभी एक खरपतवार है जो तालाबों में पानी के ऊपर तैरती रहती है। इसे व्यर्थ समझकर जो लोग फेक देते थे अब वही इस से खाद बनाकर अच्छी कमाई करने में लगे हुए हैं। तालाब से जब इसे निकाला जाता है तो बहुत मेहनत लगती है। इसे नष्ट करने के लिए लोग खरपतवार वाली कीटनाशक का उपयोग करते हैं।
देविनेनी मधुसूदन किसान जिन्होंने जलकुंभों की मदद से बेहतरीन और उच्च कोटि की खाद तैयार की है। खाद से वह काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं। उन्हें देखकर आसपास के किस भी इसकी ट्रेनिंग लेने के लिए उनके पास आते हैं। जलकुंभी की खाद की कीमत भले ही केवल ₹5 प्रति किलो है, पर इसके प्रति लोगों की सोच भी बदली है।
कैसे बनती है खाद