Sugarcane Farming फसल चाहे कोई भी हो जब उसकी अच्छी फसल से तगड़ा मुनाफा होता है तो किसान खुशी से झूम उठते हैं। ऐसा ही गन्ने की फसल के साथ भी होता है।
अगर नए और उन्नत किस्म के गण ने का चुनाव करके उसकी खेती की जाए तो किसान बहुत पैसे कमा सकते हैं।
Sugarcane Farming शरद पूर्णिमा में खेतों में लगाए गन्ने की ये किस्में
Sugarcane Farming हमारे देश में गन्ने की खेती को नगदी फसल के नाम से भी जाना जाता है। इसमें जिसने सब्र कर लिया उसे मीठा फल जरुर मिलता है। गन्ने की बुवाई करने के बाद करीब 10 से 12 महीने में यह फसल तैयार होती है।
गन्ने की खेती में किसानों की लागत भी काफी लग जाती है। जो किसान गन्ने की खेती में सब्र कर लेते हैं उन्हें इसका फल जरुर मिलता है। गन्ने की जब अच्छी उपज होती है तो इससे किसान भी खुश हो जाते हैं।
अगर आप भी गाने की खेती से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अच्छी और उन्नतिशील किस्म की तलाश करनी होगी। हम सब जानते ही हैं कि चीनी का उत्पादन भी करने के उत्पादन पर ही निर्भर करता है। \
अगर करने का उत्पादन ठीक से ना हो तो चीनी उत्पादन में दिक्कत आती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन सी गन्ने की बेहतरीन किस्म है, जिसे आप अपने खेतों में लगाकर अच्छी उपज का सकते हैं।
Sugarcane Farming गन्ने की अधिकतर खेती कहां पर होती है
हमारे देश में गन्ने की खेती की पैदावार के बारे में बताया जाए तो इसमें यही कहा जा सकता है कि पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में गन्ने की ज्यादा खेती होती है।
शीतकालीन में ही किसानों को गन्ने की बुवाई शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए उन्हें अच्छे किस्म की पहले तलाश करनी चाहिए बाद में ही खेतों में बुवाई शुरू करनी चाहिए।
Sugarcane Farming शब्दकालीन में गन्ने की बुवाई
किसान इस बात को गांठ बांधने की जब भी गन्ने की बुवाई करें तो वह अच्छी और उन्नत किस्मों की ही करें। ज्यादातर किसान खराब किस्म के गन्ने की बुवाई कर लेते हैं जो फसल का नुकसान कर देते हैं।
इससे किसानों को भारी नुकसान चुकाना पड़ता है। गन्ने की खेती के लिए बेहतर किस्म का ही चुनाव करें। आपको बता दे कि शरद कालीन में गन्ने की खेती के लिए 15 सितंबर से लेकर 30 दिसंबर तक के समय को ही सही माना जाता है।
Read this Also – Krishi yantra anudan Yojana : इस योजना के तहत इन सात यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी, जानें डीटेल्स
यह गन्ने की बेहतरीन किस्में
- CO-0118 (करण-2)
- सीओ 0238 (करण-4)
- सीओ 05011 (करण-9)
-सीओ-0124 (करण-5)
- सीओ -0237 (करण-8)
आप अगर गन्ने की अच्छी उपज चाहते हैं तो गन्ने की किस्म जो बताए गए हैं उसके बुवाई ही खेतों में करें।