Sugar cane farming हरियाणा के चीनी मिलाने किसानों के लिए मोबाइल एप जारी कर दिया है। जहां से गन्ना किसानों को घर बैठे ही हर सुविधाएं मिलने वाली है। गन्ने से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए किसानों को यहां से वहां नहीं जाना पड़ेगा।
Sugar cane farming हरियाणा के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी
आप भी अगर हरियाणा के वासी हैं और ऊपर से किसान है तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इसमें हम आपके लिए काम की खबर लेकर आए हैं। जी हां ! हरियाणा के एक चीनी मिल ने मोबाइल एप जारी किया है।
जिसके जरिए किसानों को घर बैठे ही हर जानकारी मिल जाएगी। आपके सबर का ज्यादा इम्तिहान ना लेते हुए हम आपको बता दें कि सरकारी चीनी मिल करनाल ने गन्ना किसानों को मिल में आकर गन्ना बेचने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बहुत अच्छी सुविधा मुहैया करवाई है।
जिसकी मदद से किसान घर बैठे यह देख पाएंगे कि गन्ना यार्ड में किस समय कितनी गन्ने की ट्रालियां आ रही है। मिल में गाना लेकर जाने के लिए कौन सा समय सही रहेगा यह भी वह घर बैठे ही पता लगा सकते हैं। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
Sugar cane farming हरियाणा सरकार ने शुरू किया मोबाइल एप
गन्ना किसानों को सुविधा पहुंचने के लिए चीनी मिल ने एक मोबाइल ऐप शुरू किया है। एसीएमई गन्ना करनाल (Acme Ganna Karnal) नाम से ऐप को शुरू किया गया है। किसान इस ऐप को गूगल प्ले (Google Play) आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप से होने वाले फायदे
इस ऐप के जरिए किसानों को अब गन्ना बेचने के लिए लाइनों में नहीं रहना पड़ेगा। यहां तक कि जिन किसानों को मोबाइल नहीं चलाना आता है उनके लिए मिल के गेट पर सहायता केंद्र बनाया जा रहा है।
जहां से उन्हें यह ऐप चलाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। सर्दियों के मौसम में दूर-दूर से किसानों को गन्ना लेकर मिल में पहुंचना पड़ता था। लंबी लाइन होने की वजह से उन्हें कई बार तीन से चार दिन का समय मिल में ही लग जाता था।
अब ऐसा नहीं होगा, मोबाइल ऐप की मदद से वह घर बैठे ही यह देख पाएंगे कि कब मिल में कितनी भीड़ है और उन्हें किसी वक्त गन्ना लेकर जाना चाहिए। वह घर से ही यार्ड किस तिथि के बारे में जान सकेंगे। यहां तक की लाइन में लगने के लिए टोकन भी ऑनलाइन ही ले सकते हैं।
यह ऐप कैसे काम करता है
किसानों को गूगल प्ले से जाकर इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। जब किसान इस पर क्लिक करेंगे तो उनसे पासवर्ड और कोड मांगेंगे , जैसे ही वह पासवर्ड और कोड भरेंगे उनका अकाउंट खुल जाएगा। किसानों को कोड चीनी मिल की तरफ से ही जारी किया जा रहा है।
इस ऐप में कौन सी जानकारियां होंगी
आपको बता दें कि इस मोबाइल ऐप में चार श्रेणियां खुलेंगी।
पहली श्रेणी में किसान से जुड़ी हर जानकारी होगी । जैसे कि किसान का नाम, फोन नंबर, गन्ना यार्ड नंबर और पर्ची के अलावा अन्य गई महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
दूसरी श्रेणी में यह बताया जाएगा कि मेल में इस समय कितने ट्रैक्टर ट्राली खड़े हैं, इनमें से 100 क्विंटल वाले कितने हैं और 60 क्विंटल वाले कितने खड़े हैं। यहां तक यह भी बताया जाएगा कि कौन सी यार्ड में कितने ट्रैक्टर ट्राली खड़े हैं।
तीसरी श्रेणी में किसानों की पर्ची से जुड़ी हर जानकारी होगी। जैसे कि मिलने किस को अब तक कितनी पर्चियां जारी की है, अगली पर्ची कब तक जारी होगी।
चौथी श्रेणी की मदद से किस घर बैठे ही गन्ना मील में लाने का टोकन खरीद सकते हैं। इस ऐप के जरिए ही टोकन नंबर उनके फोन पर भेज दिया जाएगा। यार्ड के कौन से लाइन में उसका नंबर है यह भी बताया जाएगा।