Home » Sarso ki kheti जीवी खरपतवार पर निरंतर अपने के लिए बेहतरीन उपाय, सरसों और राई की फसल की उपज होगी अच्छी

Sarso ki kheti जीवी खरपतवार पर निरंतर अपने के लिए बेहतरीन उपाय, सरसों और राई की फसल की उपज होगी अच्छी

by Priyanka Singh
0 comment
Sarso ki kheti

सरसों और राई की फसल से बंपर कमाई करना चाहते हैं तो पहले इस परजीवी और खरपतवार से बचना बहुत जरूरी है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का ले फायदा।

सरसों और राई को खरपतवार और कीटों से बचने का उपाय

रबी फसलों का सीजन चल रहा है। इसमें अगर सरसों की बात की जाए तो रबी फसलों में उसका बेहद ही खास स्थान है। हर राज्य में लगभग सरसों की बुवाई कंप्लीट हो चुकी है। अब किसानों को इससे अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है।

जिसके लिए वह खेतों में मेहनत भी करने लग गए हैं।


सरसों की अच्छी पैदावार के लिए हरियाणा सरकार (Haryana government) ने एक और अहम पहल की है। किसानों को अधिक पैदावार देने के लिए सरसों की फसल को परजीवी खरपतवार और कीटों से बचाना पड़ेगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने बहुत ही अच्छा कदम उठाया है।

जो कि किसानों के हित में है। दरअसल हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है । जिससे अगर किसान मानते हैं तो उनकी फसल की पैदावार अच्छी हो सकती है। चलिए जानते हैं क्या है वह एडवाइजरी…

Advisory of Haryana government

हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों के लिए जो एडवाइजरी जारी की है उसमें बताया गया है कि सरसों में पहली सिंचाई फूल निकलने से पहले और दूसरी सिंचाई फलियां निकलने दौरान करें। फसल में अगर पानी की कमी लगे तो फूल निकलते समय भी जरूर करें। बिजाई के 21 और 35 दिन बाद दो गुड़ाई फसल की जरूर करें।

OTS Scheme : यूपी सरकार ने किसानों को दी राहत, 2023 से ट्यूबवेल के बिल कीए माफ

फसल को खरपतवार से बचाने के लिए यह जरूरी

सरसों या राई की खेती में मरग़ोजा एक परजीवी खरपतवार है। इस पर रोक पाने के लिए राउंडअप या ग्लाईसेल की बिजाई के करीब 25 से 30 दिन बाद 25 मिली मात्रा प्रति एकड़ 50 मिली मात्रा प्रति एकड़ बिजाई के 50 दिन बाद 150 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे जरूर करें।

ध्यान रहे की स्प्रे फ्लैट फ़ैन नोज़ल से ही करना हे। स्प्रे के समय भूमि में नमी होनी जरूरी है। फसल में दो बार से ज्यादा स्प्रे करने से बचें। अगर किसान भाई यह एडवाइजरी मनकारी से हिसाब से चलते हैं तो उनकी फसल के उपज दुगनी होगी।

You may also like

Leave a Comment

About Us

kisanlal.com 

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00