Sandalwood Farming साल 2001 के बाद से चंदन की खेती पर प्रतिबंध हटाने से किसान इसकी खेती करने लग गए हैं। चंदन के पेड़ से कई प्रकार के तेल, त्वचा संबंधित प्रोडक्ट और रोगियों को दूर करने के लिए दवाइयां बनती है।
Sandalwood Farming चंदन की खेती करके बने करोड़पति
दक्षिण भारत में चंदन के पेड़ अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। लेकिन उत्तर भारत में इसकी पैदावार बहुत कम होती है क्योंकि सरकार ने साल 2001 से पहले यहां पर चंदन की खेती करने पर रोक लगाई हुई थी।
उत्तर भारत में भले ही चंदन की खेती पर लगा हुआ प्रतिबंध हटा दिया गया है, लेकिन यहां पर इसकी खेती करने में और तकनीकी विकास ना हो पाने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है।
इसके पेड़ को तैयार करने में जो समय लग रहा है वह भी चिंता का विषय है। इन सब कर्म की वजह से किसान इसकी खेती ठीक से नहीं कर पा रहे हैं, हां इसकी खेती भले ही फायदेमंद है।
परंतु तकनीकी कर्मियों के कारण किसान इससे पीछे हटने लग गए हैं। इन सब को देखते हुए केंद्रीय मृदा एवं लवणता अनुसंधान संस्थान के द्वारा एक खास योजना चलाई गई है।
इससे रिसर्च के जरिए अच्छी तकनीक की खोज की जा रही है जिससे किसानों का रुझान चंदन की खेती की तरह बढ़ाया जा सके।
Sandalwood Farming शोध के जरिए तकनीक का करेंगे पता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंदन के पौधे को कम समय में उगाने के लिए तकनीक के ऊपर केंद्र सरकार द्वारा शोध किया जा रहा है। सरकार द्वारा एक संस्थान बनाया गया है, जिसमें इस पर शोध किया जा रहा है।
वहां पर एक एकड़ जमीन में चंदन के पौधे लगाकर शोध शुरू कर दिया गया है। चंदन के पौधे के अच्छे गुणवत्ता पर भी संस्थान के मेंबरों की तरफ से शोध किया जा रहा है।
इसके तरीके यह भी बताया गया जा रहा है कि इसमें कौन सा खाद कितना देना है और कितना नहीं।
ये भी पढ़ें – Vegetable Farming किसान ने इस सब्जी की खेती करके चमका ली अपनी किस्मत, आज कमा रहा है लाखों रुपए
Sandalwood Farming चंदन का पौधा खुद अपनी खुराक नहीं लेता
जानकारी मुताबिक चंदन परजीवी पौधा है, जो अपनी खुराक खुद नहीं लेता बल्कि दूसरे पौधों से लेता है। जिस जगह पर चंदन का पेड़ लगाना है। वहां पर अन्य पौधे भी लगाने जरूरी है ताकि वह आसानी से अपना भोजन उन पौधों की जड़ों से ले सके।
संस्थान में चंदन के पौधे को लेकर कई प्रकार के प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जब यह पूरा हो जाएगा तो किसानों को भी नई तकनीक से जल्द रूबरू करवाया जाएगा और उन्हें चंदन की खेती उगाने के तकनीक के बारे में सिखाया जाएगा।
चंदन की खेती करके तगड़ा मुनाफा कमा सके।