Home » Relief for Farmers सरकार का किसानों को दिवाली तोहफा, खाद के दामों में कर दिया गिरावट

Relief for Farmers सरकार का किसानों को दिवाली तोहफा, खाद के दामों में कर दिया गिरावट

by Priyanka Singh
0 comment
Relief for Farmers

Releif for Farmers सरकार ने दिवाली के मौके पर किसानों को बेहतरीन तोहफा दे दिया है। उर्वरकों पर किसानों को जो सब्सिडी राशि मिलती थी, उसे बढ़ाकर सरकार ने 22303 रुपए करने का ऐलान कर दिया है।

Relief for Farmers किसानों को मिलने वाली सब्सिडी बढ़ गई

किसानों को भी उम्मीद रहती है कि सरकार की तरफ से फेस्टिवल सीजन में उन्हें उपहार मिले। अबकी बार तो किसानों की चांदी की चांदी है। क्योंकि सरकार ने देश भर के किसानों को दिवाली से पहले ही बेहतरीन तोहफा देने का ऐलान कर दिया है।

दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस प्रकार से उर्वरकों की कीमतें बढ़ रही थी उसे देखकर सारे किसान चिंता में थे।

लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों की चिंता को दूर कर दिया है, उन्होंने और वर्गों पर किसानों को जो सब्सिडी राशि मिलती थी उसे बढ़ाकर 22303 करोड़ रुपए करने का फैसला लिया है। यह खबर सुनते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

सरकार नहीं बयान दिया है कि उर्वरकों में बढ़ती हुई कीमतों का असर देश के किसानों पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा।

Relief for Farmers यूरीया पर किसानों को मिलेगी सब्सिडी

किसानों को यूरिया पर इस प्रकार से सब्सिडी मिलने वाली है। अनुराग ठाकुर ने इसके बारे में बताते हुए कहा है कि रबी सीजन के लिए 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक सब्सिडी जारी रहेगी।

नाइट्रोजन पर 47.2 रुपए प्रति किलोग्राम सब्सिडी रहेगी। आगे उन्होंने बताया है कि फास्फोरस पर 20.82 रुपये प्रति किलोग्राम सब्सिडी मिलेगी। पोटाश पर सब्सिडी 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।

इसके अलावासल्फर पर सब्सिडी 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम रहेगी।

Relief for Farmers सरकार ने क्या कहा है

जिस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्गों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी उसे लेकर हमारे किसान चिंता जाता रहे थे, मगर अब सरकार ने इस पर एक बड़ा फैसला लिया है।

हमारे केंद्रीय मंत्री आंध्रुवक ठाकुर ने बताया है कि उर्वरकों में बढ़ रही थी तो का प्रभाव किसानों पर नहीं पड़ेगा। रबी सत्र के लिए पीएंडके खाद पर सरकार ने 22303 करोड रुपए की सब्सिडी देने का फैसला लिया है।

इसके अलावा यह भी बताया गया है कि इस बार यूरीया की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। एसबीएस के तहत किसानों को खाद भी बहुत ही कम कीमतों में अब दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें –

रबी फसलों पर बढी MSP

सब्सिडी बढ़ाने के साथ-साथ केंद्र सरकार ने रबी फसलों MSP का ऐलान कर दिया था।

यानी कि अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले खरीद फसलों में कुसुम का दाम 5800 रुपए प्रति क्विंटल, गेहूं का दाम 2775 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर की दाल की कीमत 6425, जौं का भाव 1850, सरसों की कीमत 5650 तय की गई है। यह सरकारी कीमतें हैं।

You may also like

Leave a Comment

About Us

kisanlal.com 

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00