Rajma Farming किसान भाई जागरूक हो रहे हैं और वह पारंपरिक फसलों की जगह नगदी फसलों की खेती करके अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। नगदी फसलों की खेती का चलन इन दिनों बहुत बढ़ रहा है।
Rajma Farming खेतों में होगा ये फसल जानें खेती का तरीका
Rajma Farming हमारे देश के किसान अपनी सोच बदल रहे हैं और पारंपरिक फसलों की बजाय अब नगदी फसलों पर ध्यान देने लग गए हैं। राजमा की फसल भी इसी का एक अहम हिस्सा बन गया है। पोषक तत्वों से भरपूर राजमा की खेती करके किसान भाई अच्छी आए कमा रहे हैं।
सेहत के लिए राजमा काफी हेल्दी है। देश भर के लोगों को इसका स्वाद काफी पसंद आता है। इसलिए राजमा के डिमांड बहुत ज्यादा है। राजमा चावल का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है।
इसकी खेती करके तगड़ा मुनाफा आपका मन सकते हैं। राजमा की खेती लोग अब मैदानी क्षेत्र में भी करने लग गए हैं।
आप अगर राजमा की खेती से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो आपको इसके उन्नत किस्मों की बुवाई करनी होगी। तो चलिए जानते हैं राजमा की उन्नत किस्में और खेती करने के तरीके के बारे में विस्तार से।
ये भी पढ़ें – Poultry farming update पोल्ट्री फार्म खोलना अब नहीं रहा आसान, जारी हुई नई गाइडलाइंस, यहां जाने डीटेल्स
Rajma Farming ये है राजमा की उन्नत किस्में
किसान राजमा की खेती से लाखों पैसे केवल 4 महीने में ही कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वह उन्नत और अच्छे बीजों की बुवाई खेत में करें तभी राजमा की अच्छी उपज होगी। मालवीय-137, अम्बर, उदय, अरुण और उत्कर्ष राजमा की उन्नत किस्में है।
Rajma Farming राजमा की खेती का तरीका
राजमा की खेती करने वाली जगह पर पानी की अच्छी निकासी होना जरूरी है तभी अच्छी उपज होगी। अगर आप हल्की दोमट मिट्टी में इसकी बुवाई करते हैं तो फसल अच्छी होगी। ध्यान रहे की राजमा की बुवाई के समय जमीन में पर्याप्त मात्रा में नमी हो।
इसकी बुवाई अक्टूबर के मध्य दिनों में या फिर नवंबर के शुरुआत में की जाती है।
इसकी पहली सिंचाई के बाद निराई और गुडाई कर दें ध्यान रहे बुराई के समय पौधों पर हल्की-हल्की मिट्टी जरुर चढ़ाएं ताकि फलियां निकलने पर पौधे नीचे की ओर न झुकें। फलियां जैसे ही पक जाए तो इसकी कटाई कर दें।