Traditional way of farming रायबरेली के एक किसान ने बदली अपनी किस्मत, कमा रहा 3 लाख का मुनाफा

Traditional way of farming

Traditional way of farming रायबरेली के किस पारंपरिक फसलों से मुनाफा ना देखते हुए अब बागवानी करने लगे हैं। वहां के एक किसान ने 30 हजार लागत में 3 लाख मुनाफा कमा के कमाल कर दिखाया है।

Traditional way of farming पारंपरिक फसलों से बागवानी की तरफ आ रहे किसान

Traditional way of farming हमारे देश के किसान जागरूक हो गए हैं और वह पारंपरिक फसलों की जगह नगदी फसलों की खेती में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार भी किसानों की मदद करने में लगी हुई है।

सरकार किसानों को बागवानी और नगदी फसलों की खेती करने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग कार्यक्रम भी चल रही है। इस सब का असर किसानों पर पड़ता दिख रहा है वह बागवानी खेती की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।

बागवानी फसलों में किसानों को पारंपरिक फसलों के मुकाबले कई गुना अधिक फायदा हो रहा है।

सही कुछ रायबरेली में भी देखने को मिल रहा है वहां के किसान संतरे, केले और मुसम्मी की खेती कर रहे हैं और अपनी आय को बढ़ाने में लगे हुए हैं।

Traditional way of farming रायबरेली का किसान ने केले की खेती से बना करोड़पति

Traditional way of farming रायबरेली जिले के शिवगढ़ कस्बे के रहने वाले किसान राम प्रताप ने केले की खेती करके जो आमदनी कमाई है, उस से आसपास के किस भी हैरान हो गए हैं और वह भी उनके नक्शे कदम पर चलने लगे हैं। केले के साथ-साथ वह कई प्रकार की सब्जियों की खेती भी कर रहे हैं।

ऐसा करके वह परंपरागत फसलों से भी ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। बता देंगे 2 एकड़ की खेती में केले में करीब 20 से 30000 की लागत आती है परंतु इससे कमाई बहुत ज्यादा होती है। रामप्रताप 3 लाख से अधिक की कमाई केले की फसल से कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Top variety of potatoes आलू की बेस्ट वैरायटी, उत्पादन और मुनाफा किसानों को कर रहा हैरान

उन्होंने बलि 50 किसने की जिंदगी

राम प्रताप खेती में पानी देने के लिए स्प्रेलिंकर का इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से पानी की भी ज्यादा खपत नहीं होती है। उन्होंने अपने आसपास के 50 किसने की तकदीर बदल दी है।

यह सब किसान पहले पारंपरिक फसलों की खेती कर रहे थे परंतु अब वह बागवानी की ओर रुख कर चुके हैं। बागवानी कर रहे किसानों की मदद सरकार भी कर रही है । वह इन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चल रही है। किसान नगदी फसलों को आकार कम समय में ज्यादा मुनाफा ले रहे हैं।

Related posts

इस तरीके से करेंगे मिर्च की खेती तो होगी बंपर कमाई

लहसुन से अधिक उत्पादन पाने के लिए करना होगा ये काम

किसान भाई लाखों रुपए की करनी है कमाई तो करें इस पौधे की खेती