Prawns Cultivation झींगा मछली खाने के शौकीन दुनिया भर में है। जिस प्रकार से इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है किसान झींगा खेती को अपना रहे हैं। झींगा का बिजनेस शुरू करके आप मालामाल हो सकते हैं।
Prawns Cultivation झींगा की खेती से कैसे बने मालामाल
आधे से ज्यादा दुनिया मांसाहारी है। दुनिया भर के लोग मछली खाना बहुत पसंद करते हैं। फिर चाहे वह कोई भी वैरायटी हो बस उन्हें स्वाद से मतलब होता है। हमारे भारत में भी अधिकतर लोग मछली का सेवन करते हैं।
इसकी डिमांड जितनी बढ़ रही है उतना ही लोगों का व्यवसाय भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मछली पालन बिजनेस करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इन्हीं में से एक मछली है झींगा जिसकी मांग दुनिया भर में हो रही है।
स्वाद के चलते ज्यादातर लोग इस मछली को खाना पसंद करते हैं। बहुत सारे किसानों ने झींगा मछली पालन शुरू कर दिया है। इससे वह मालामाल हो रहे हैं। क्योंकि झींगा की खेती से उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है।
झींगा व्यवसाय कैसे शुरू करना है और किस तरीके से इसमें आप मालामाल हो सकते हैं इसके बारे में चलिए जानते हैं विस्तार से।
Prawns Cultivation झींगा खेती करने के लिए क्या करें
झींगा की खेती शुरू करने के लिए आपके पास एक तालाब होना चाहिए। यह अपने निर्धारित करना है कि आपने झींगा की कौन सी प्रजाति को पालना है उसी हिसाब से तालाब की गहराई रखती है।
झींगा मछली की खेती शुरू करने के लिए तालाब का पानी साफ होना जरूरी है। 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच पानी का तापमान होना चाहिए। झींगा व्यवसाय शुरू करने के लिए आप झींगा पालन केंद्र से इसके बीज जाकर ले सकते हैं।
पानी के गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए इसमें खाद की जरूरत पड़ती है इसलिए सही खाद का ही उपयोग करें। झींगा की खेती ऐसी है जिससे आप कम समय में मालामाल हो सकते हैं इसलिए ध्यान से इसकी खेती करनी जरूरी है।
ये भी पढ़ें – Success story of farmer : किसान ने महाराष्ट्र में उगाया ब्राज़ीलियन फल, लाखों का हो रहा मुनाफा
Prawns Cultivation खेती से होती है अच्छी कमाई
झींगे की खेती करके किसान अमीर बन रहे हैं। करीब 20 से 30 लाख रुपए की कमाई प्रति हेक्टर आराम से हो जाती है। इसे आप ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो हमेशा झींगा के सही प्रजाति ही तालाब में लगाएं।
अगर आप किसान है और खेती कर रहे हैं तो उसके साथ-साथ यह व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।