Poultry Farming मुर्गी पालन से हो गई तगड़ी कमाई, अगर कर ले यह काम, सरकार का भी मिलेगा साथ

Poultry Farming

Poultry Farming पोल्ट्री फार्म में कुछ ही मुर्गियां को पालकर लोग मोटी कमाई कर रहे हैं। मार्केट में चिकन और एंड की डिमांड को देखते हुए मुर्गी पालन का बिजनेस चल रहा है।

इस बिजनेस को बढ़ाने में सरकार भी लोगों की भरपूर मदद कर रही है।

Poultry Farming मुर्गी पालन से लोगों को रहा मुनाफा

खेती के साथ-साथ कुछ ऐसे बिजनेस भी है किसी किसान इन दिनों खूब अपना रहे हैं। इसी बीच मुर्गी पालन का बिजनेस भी निकाल कर सामने आया है। जिसे अधिकतर लोग अपना रहे हैं।

बस यह है कि बाजार में दिन प्रतिदिन एंड और चिकन की मांग बढ़ती ही जा रही है। आप अगर इस बिजनेस को अपनाते हैं तो प्रति महीने 30 से 35 हजार रुपए की कमाई कमा सकते हैं।

यह जरूरी नहीं है कि मुर्गी फार्म के लिए आपको अधिक लागत और अधिक जमीन की जरूरत पड़ेगी ।

इसे आप कम जगह और कम लागत में भी आराम से शुरू कर सकते हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए केंद्र सरकार भी लोगों को आर्थिक तौर पर मदद पहुंचा रही है।

लेक के जरिए हम आपको कम जगह और कम लागत में पोल्ट्री फार्म खोले के बारे में विस्तार से बताएंगे, यह भी बताएंगे कि सरकार किस तरह से आपकी मदद इस बिजनेस में करेगी।

Poultry Farming पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए नहीं चाहिए अधिक जगह

पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको खली और ज्यादा जमीन चाहिए। इसके लिए तो 2.5 वर्ग फुट का स्थान काफी है। 150 से 200 फीट के जगह में आप डेढ़ सौ मुर्गायां आराम से पाल सकते हैं।

लेकिन इसमें एक बात का ध्यान रखना कि जहां पर अपने मुर्गी पालन शुरू करना है, वह जगह बिल्कुल साफ सुथरी और सुरक्षित हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो मुर्गियों को बीमारी लग सकती है।

Poultry Farming तगड़ी हो सकती है कमाई

मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करके आज के समय में बहुत सारे किस तगड़ा मुनाफा कमाने लग गए हैं। ज्यादातर मुर्गी आई एक साल में लगभग 200 के करीब अंडे देती हैं। यही नहीं मुर्गियों के चूस भी करीब 6 महीने के बाद अंडे देने लग जाते हैं।

इसलिए अगर आपका मुर्गियों से भी मुर्गी पालन बिजनेस शुरू करते हैं तो आप साल भर में मोटा पैसा जोड़ सकते हैं। एक मुर्गी और मुर्गी की कीमत 500 के करीब होती है।

यानी कि अगर 20 मुर्गी की बिक्री करते हैं तो आप 10000 कमा रहे हैं। यही नहीं अंडे बेचकर भी 10 से 15000 का मुनाफा कमा सकते हैं। ऐसे भी लोग हैं जो मुर्गी पालन से करोड़पति बन गए हैं।

ये भी पढ़ें – Green chillies Farming किसानों को अच्छा मुनाफा दे रही है ये तीखी मिर्च, ऐसे करनी है खेती

मुर्गी पालन बिजनेस कैसे शुरू करें

मुर्गी पालन बिजनेस शुरू करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपके पास पर्याप्त जगह होनी चाहिए। मुर्गी पालन बिजनेस के लिए आपको बाजार से चूजों की खरीदारी करनी। मार्केट में एक चूजा 35 रुपए का मिल जाता है।

आपने अगर 100 चूजे खरीदने हैं तो इसमें आपका 3000 रुपए की लागत आएगी। यह चूज़े जब मुर्गे बन जाते हैं तो बाजार में इनकी कीमत कई गुना बढ़ जाती है।

इस बात का ध्यान रखें कि मुर्गी पालन शुरू करने के लिए नस्ल की मुर्गियां ही खरीदे। इस बिजनेस में ज्यादातर लोग नस्ल की मुर्गियों को पालते हैं। देसी, ब्रायलर और लेयर मुर्गी की बिक्री बाजार में ज्यादा होती है।

इनके अंडे और मांस को खाना लोग अधिक पसंद करते हैं। मुर्गी पालन शुरू करने के लिए आप सरकार से आर्थिक मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप नाबार्ड (nabard) या ग्रामीण बैंक से लोन लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं।

Related posts

इस तरीके से करेंगे मिर्च की खेती तो होगी बंपर कमाई

लहसुन से अधिक उत्पादन पाने के लिए करना होगा ये काम

किसान भाई लाखों रुपए की करनी है कमाई तो करें इस पौधे की खेती