Home » Pm Kisan yojna : खाते में पीएम किसान योजना के पैसे आए या नहीं? ऐसे करें चेक

Pm Kisan yojna : खाते में पीएम किसान योजना के पैसे आए या नहीं? ऐसे करें चेक

by Priyanka Singh
0 comment
pm kissan samman yojana

Pm Kisan yojna पीएम किसान सम्मन निधि योजना की 15 में किस्त कल किसानों के खाते में डाली जाएगी। इसके पैसे अकाउंट में आए या नहीं इसके बारे में किसान कैसे पता कर सकते हैं? यहां जाने विस्तार से

Pm Kisan yojna क्या आपके खाते में 15वीं किस्त आई या नहीं

Pm Kisan yojna देश के 8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 15वीं किस्त भेजने वाले हैं। किसान भाइयों के खाते में केंद्र सरकार की तरफ से 18 करोड रुपए 8 हजार से भी अधिक किसानों के खाते में डाले जाएंगे।

झारखंड की खूंटी से प्रधानमंत्री खुद सुबह 11:15 पर यह पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। आपको बता दें कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत किसानों के अकाउंट में साल में 6000 रुपए तीन किस्तों में भेजे जाते हैं।

दो दो हजार करके तीन बार किसानों के खाते में योजना के पैसे सरकार डालती है। इस बार 15वीं किस्त डाली जाएगी।

अगर आप किस है और आप भी इस किस्त के आने का इंतजार कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में योजना के पैसे आए हैं या फिर नहीं तो आप हमारा यह लेख ध्यान से पढ़ें। इसलिए केसरिया हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से आप अपने खाते में आए योजना के पैसे चेक कर सकते हैं।

Pm Kisan yojna किसान कॉर्नर ऐप से लग जाएगा पता

आप अपने अकाउंट में योजना के पैसे चेक करने के लिए किसान कॉर्नर अप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आप आने वाली 15 में किस्त की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

लेकिन सबसे पहले किसान कॉर्नर ऐप को आपको फोन में डाउनलोड करना होगा।

इसे डाउनलोड कर लेने के बाद ऐप ओपन होगा वहां पर आपको बेनिफिशियरी स्टेटस पर जाना है। यहां पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। वह भरने के बाद गेट उत्तर पर क्लिक करते ही सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी।

Pm Kisan yojna आप एसएमएस के जरिए भी करें चेक

किसान सम्मन निधि योजना की 15वीं किस्त के बारे में जानने के लिए आप एसएमएस का भी सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आपने जो नंबर रजिस्ट्रेशन में दिया है,

उस नंबर से status लिखकर 8923020202 इस नंबर पर फॉरवर्ड करना होगा। जैसे ही आप यह फॉरवर्ड करेंगे आपके नंबर पर किस्त से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी।

ऑफिशल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है जानकारी

ऊपर बताई गई दो तकनीक से अगर आपको संतुष्टि नहीं होती है तो आप सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके होम पेज पर बेनिफिशियरी स्टेटस पर जाएं। फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर ऐड करें और get data पर क्लिक करें। 15 में किस्त से जुड़ी पूरी डिटेल सामने आ जाएगी।

आपकी सब्जियों को भी लग रहे हैं रोग, यहां जानें बचा के तरीके और उपाय

सब्जियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में सब्जी यो के विभिन्न प्रकार के रोग भी लग रहे हैं। यह खतरनाक रोग सब्जी की पूरी फसल को नष्ट कर देते हैं। सब्जियों की फसल को बचाने के लिए रोगों का खत्म करना जरूरी है।

खतरनाक रोगों से सब्जियों को बचाने का तरीका

सब्जियों की खेती करने का सीजन चल रहा है । किसान विभिन्न प्रकार की सब्जियों को खेतों में उग रहे हैं।

अपनी आय को दोगुनी करने के लिए वह नई तकनीक को अपना कर नई-नई सब्जियां को उगाने में लगे हुए हैं। ऐसे मौसम में सब्जी की खेती बहुत संवेदनशील हो जाती है।

ऐसे ऐसे भयानक रोग सब्जियों को लग जाते हैं जो पूरी फसल बर्बाद कर देते हैं। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए ही है। जिसमें हम आपको विभिन्न प्रकार के रोग और उसे निपटारा पाने के लिए उपाय बताएंगे।

ये भी पढ़ें – Desi breed Gaye किसानों को दो देसी नस्ल की गाय खरीदने पर सरकार दे रही इतने पैसे, जानें डिटेल्स

होपर और जैसिड रोग है नुकसानदायक

होपर और जैसिड जैसे खतरनाक रोग बैंगन, मिर्च और भिंडी को बर्बाद कर देती है। यह सब्जियां का नुकसान कर किसानों का बहुत बड़ा घाटा कर देती हैं। इस रोग से सब्जियों को बचाने के लिए किस लाइट ट्रैप का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके लिए आप एक प्लास्टिक का टेबल उसमें थोड़ा पानी और कीटनाशक को मिलाकर एक घोल तैयार कर ले। फिर से खेत के बीचो-बीच रात को एक बल्ब जला कर रख दे। कट लाइट की वजह से इसकी तरफ आकर्षित होंगे और इसमें अपने आप खत्म हो जाएंगे।

शीर्ष छेधक और फल छेधक से ऐसे करें फसलों का बचाव

पत्ता गोभी टमाटर फूलगोभी और बैंगन की फसल को फल छेदक और शीर्ष से छेदक लग जाते हैं। इससे सब्जियों को बचाने के लिए तीन से चार लीटर प्रति एकड़ ट्रैप का उपयोग किसान कर सकते हैं।

इससे भी अगर रहता ना मिले तो 4 लीटर पानी में 1.00 मिली स्पेनोसेड मिलकर खेत में छिड़काव करते हैं, इससे आपको असर दिखाई देगा।

इस फसल में भी रखें ध्यान

अब किसान अगेती मटर और सरसों की बुवाई करने की तैयारी में है। किसान भाइयों को हम बता देंगे मटर की बुवाई करने के लिए मिट्टी में नमी होना बहुत जरूरी है। बुवाई से पहले खेत में पोटाश, फास्फोरस और देसी खाद डालना ना भूले।

अगर बुवाई के समय ही किसान सही से ध्यान देते हैं तो उनकी फसल अच्छी होती है। इसलिए अपनी सरसों या फिर मटर के बीज बोने से पहले जमीन की नमी जरूर देख ले।

You may also like

Leave a Comment

About Us

kisanlal.com 

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00