Pm Kisan maan dhan Yojana का लाभ कौन किसान उठा सकते हैं, यहां जाने डिटेल

Pm Kisan maan dhan Yojana पीएम मानधन योजना के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं। सरकार इस योजना के तहत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपए प्रति महीना पेंशन के तौर पर देने का ऐलान किया है।

PM Kisan Maan dhan Yojana

Pm Kisan maan dhan Yojana हमारे देश के किसानों का भविष्य संवारने एवं बेहतर जीवन देने के लिए सरकार शुरू से इनका साथ देती आ रही है। क्योंकि किसानों की वजह से ही हमें बेहतर भोजन मिल पाता है।

उनकी भलाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें से बेहद ही खास है पीएम मानधन योजना। यह एक बेहद ही हम योजना है, जिसका फायदा किसानों को आगे चलकर होगा ।

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि पीएम किसान मानधन योजना के तहत 3000 रुपए हर महीने पेंशन के तौर पर उन किसानों को मिलेगा, जिनकी उम्र 60 साल के पार हो गई है।

इस योजना का लाभ तभी उठाया जा सकता है, जब किसान हर महीने 55 या फिर 200 रुपए की राशि जमा करवाएंगे। यह योजना किसान भाइयों के लिए हित में है, इसलिए उन्हें इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए।

Pm Kisan maan dhan Yojana योजना में देने होंगे कितने पैसे

पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को सरकार प्रतिवर्ष 2000 रुपए तीन किस्तों में यानी कि टोटल 6000 देती है। पेंशन स्कीम पीएम किसान मानधन योजना मैं किसान भाइयों को रजिस्टर करना बहुत ही आसान है।

अगर आप इस योजना को चुनते हैं तो हर महीने काटने वाली राशि इन तीन किस्तों में ही कट कर आपको मिलती है। यह भी किसानों के लिए फायदे की ही बात है।

Pm Kisan maan dhan Yojana किन किसानों के लिए फायदेमंद है यह कार्ड

Pm Kisan mandhan Yojana में किसान अगर अपने उम्र के हिसाब से हर महीने अंशदान करते हैं तो 60 वर्ष पूरे होने के बाद उन्हें हर महीने 3000 रुपए पेंशन के तौर पर सरकार देगी।

जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है वह किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं। बरसात यह है कि इस योजना में किस को प्रति माह 55 से 200 की राशि अंशदान करनी होगी।

ये भी पढ़ें – Soil Health Card बढ़िया उपज पाने के लिए किसान भाई करें ये काम, मिट्टी के जांच करवाने के लिए बनेगा कार्ड
किसान की मृत्यु पर किसे मिलेंगे पैसे

इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अगर किसान की किसी कार्य वर्ष मृत्यु हो जाती है। फिर पीएम किसान मंधन योजना के अनुसार किस की पत्नी, पति पेंशन के 50% के हिस्सेदार होंगे।

यह केवल परिवार में पति या पत्नी को ही मिलेगा। उनके बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं होगा। 2 हेक्टेयर या फिर इससे कम कृषि जमीन वाले किसान पीएम किसान मानधन योजना के लिए योग्य है।

छोटे और सीमांत किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Related posts

इस तरीके से करेंगे मिर्च की खेती तो होगी बंपर कमाई

लहसुन से अधिक उत्पादन पाने के लिए करना होगा ये काम

किसान भाई लाखों रुपए की करनी है कमाई तो करें इस पौधे की खेती