PM drone didi scheme महिलाओं के लिए शुरू हुई ड्रोन दीदी स्कीम, कैसे लाभ ले सकेंगे महिलाएं

PM drone didi scheme

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत कर दी है। इससे महिलाओं को कई प्रकार से लाभ मिलेगा। खेती किसानी में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के मकसद से यह शुरू किया गया है।

PM drone didi scheme

सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। इस कड़ी में हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम ड्रोन दीदी (drone didi scheme) योजना की शुरुआत की गई है।

सरकार द्वारा इस योजना को इसलिए शुरू किया गया है ताकि खेती किसानी के क्षेत्र में महिलाओं के भागीदारी को बढ़ाया जा सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संघ संकल्प के लाभार्थियों से बातचीत की तो वही उन्होंने नई योजना को लॉन्च भी कर दिया।

आपको बताते चले कि इस योजना के तहत महिला किसानों को सरकार 1261 करोड रुपए के व्यय के साथ महिलाओं को 15 हजार से अधिक ड्रोन वितरित किए जाएंगे।

ऐसे में महिलाएं भी कृषि क्षेत्र में अपने दिलचस्पी दिखाएंगे और अच्छी फसल की पैदावार में अहम योगदान निभाएंगी। ड्रोन दीदी योजना में क्या कुछ है आईए जानते हैं विस्तार से…

ड्रोन दीदी योजना से आत्मनिर्भर होगी महिलाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत करते हुए कहा है कि सरकार की ओर से लोगों की आवश्यकताओं को पहचानने और उन्हें उनके अधिकार देने के प्राकृतिक न्याय-सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के दृष्टिकोण के कारण नई आकांक्षा पैदा हुई है साथ ही करोड़ों नागरिकों के बीच उपेक्षा की भावना समाप्त हुई है।

पीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रहे अभियान को ड्रोन दीदी से अधिक मजबूती मिलेगी। इससे आय के अतिरिक्त साधन उपलब्ध होंगे।

इससे किसानों को बहुत ही कम कीमत पर ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक मिल पाएगी। जिसकी मदद से समय, दवा, उर्वरक की बचत होगी। यानी की कुल मिलाकर ड्रोन दीदी योजना महिलाओं के हित में है।

जो महिलाएं कृषि के क्षेत्र से दूर हटती थी अब वह इस योजना के तहत खेती-बाड़ी में दिलचस्पी दिखाएंगी। सब जानते हैं कि काम चाहे कोई भी हो अगर तब उसमें महिला का योगदान नहीं है तब तक कोई सफल नहीं होता है।

मान लीजिए अगर खेती किसानी में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने लग जाए और अच्छी फसल उगाने लग जाए तो देश को कितना फायदा होगा।

कृषि मंत्री ने भी कहा…

इसके बारे में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ड्रोन दीदी योजना महिलाओं के लिए काफी लाभकारी है। इस योजना के तहत महिलाओं को 15000 ड्रोन बांटे जाएंगे। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और उनके सशक्तिकरण भी होगा।

खेती में ड्रोन का इस्तेमाल होने से खेती भी बड़ी स्तर पर होगी। उन्होंने बताया कि जो महिलाएं समूह से जुड़ी हुई है उनकी क्षमता बढ़ाने और आजीविका बेहतर बनाने के लिए ड्रोन दीदी योजना एक अच्छी पहल है।

खाद कैसे छिड़काव में नहीं होगी असंतुलता

कृषि मंत्री ने ड्रोन दीदी स्कीम पर बात करते हुए आगे बताया कि यूरिया, डीएपी और पेस्टीसाइड का जब खेतों में छिड़काव होता है तो शरीर पर इसका प्रभाव पड़ता है। इसके अलवा इस दौरान कहीं ज्यादा तो कहीं कम छिड़काव जैसा असंतुलन भी रहता है। मगर जब ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ेगा तो शरीर पर दुष्प्रभाव कम होगा और उर्वरक की खपत भी कम हो जाएगी।

Related posts

इस तरीके से करेंगे मिर्च की खेती तो होगी बंपर कमाई

लहसुन से अधिक उत्पादन पाने के लिए करना होगा ये काम

किसान भाई लाखों रुपए की करनी है कमाई तो करें इस पौधे की खेती