Original vs Fake fertiliser मार्केट में अधिक पैसे कमाने के चक्कर में धड़ल्ले से नकली खाद की बिक्री हो रही है। इससे किसानों का काफी नुकसान हो रहा है। खाद की पहचान करके इसकी खरीदारी करें ताकि आप भारी नुकसान से बच सके।
Original vs Fake fertiliser खाद की पहचान करने के लिए अपनाएं ये तरीका
Original vs Fake fertiliser इस सीजन में खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है। ज्यादातर किसान ऐसे हैं जो खेत में खाद का छिड़काव करने के बाद ही खरीफ फसल की बुवाई करते हैं। बाजार में लोग अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में धड़ल्ले से नकली खाद बेच रहे हैं।
खेतों में नकली का डी डालकर बुवाई करने से किसानों को ज्यादा नुकसान हो जाता है। नुकसान और ठगी से बचने के लिए किसानों को असली और नकली खाद में पहचान करना आना चाहिए।
आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप असली और नकली खाद में पहचान कर सकते हैं।
Original vs Fake fertiliser DAP खाद
Original vs Fake fertiliserडीएपी खाद में असली और नकली का पहचान करने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि खाद के कुछ दाने को हाथ पर लेकर तंबाकू की तरह मलने पर अगर तेज बदबू आती है तो समझ ले कि यह खाद असली है।
इस खाद को पहचानने का एक और तरीका है और वह है । इसके कुछ दाने देकर तवा पर गर्म करें अगर इसके दाने फूल जाते हैं तब भी एक हाथ असली है।
Original vs Fake fertiliser Potash खाद
Original vs Fake fertiliser पोटाश खाद की पहचान करने के लिए इसको पानी में डालें अगर इसका लाल हिस्सा पानी में ऊपर तैर रहा है तो समझ लीजिए कि यह खाद असली है।
इसका अतिरिक्त इसके कुछ दोनों को नम करके भी इसकी पहचान की जा सकती है नम करने पर अगर यह दाने आपस में ना चीपके तो यह असली है।
Original vs Fake fertiliser Urea खाद
किसान भाई यूरिया की पहचान करने के लिए इसके कुछ दोनों को तवे पर भून अगर घूमते समय इसके सारे दाने पिघल जाते हैं तो यह असली यूरिया है।
अगर इसके दाने पानी में भी अच्छे तरीके से घुल जाते हैं तब भी यह असली खाद ही है।
ये भी पढ़ें – Interest free Loan for Farmers सरकार ने किया एलान, किसानों को मिलेगा इंटरेस्ट फ्री लोन, जानें डिटेल
Original vs Fake fertiliser Superphosphate
इस खाद की पहचान करने के लिए भी इसके कुछ दोनों को तवे पर रखकर भूने। अगर इसके दाने नहीं फूलते हैं तो यह असली खाद है। और अगर इसके दाने फूल जाते हैं तो यह नकली है।
इसलिए अगर आप बाजार से खाद ला रहे हैं तो पहले उसकी इस तरीके से जांच पड़ताल करें कि वह असली है या फिर नकली।