Kenchua khad बिना ज्यादा मेहनत के 50 दिन में तैयार करें केंचुआ खाद, लाखों में होगी कमाई, जानें कैसे

Kenchua khad आसान तरीके से केंचुआ खाद तैयार करके लाखों रुपए की कमाई किसान कर सकते हैं। किसान भाई खेती के साथ-साथ इस व्यवसाय को करके अपनी आय बढ़ाने में कामयाब हो सकते हैं। बिना ज्यादा मेहनत किए हुए इस खाद को इस तरीके से तैयार किया जा सकता है।

Kenchua khad 6 से 7 लाख की कमाई करनी है तो शुरू करें केंचुआ खाद बिजनेस

किसान हमारे देश के आन बान और शान कहलाते है। धीरे-धीरे हमारे किसान तक सही भोजन पहुंचाने के लिए नई-नई फैसले उग रहे हैं। अब केवल हो पारंपरिक फसलों पर निर्भर न रहकर नगदी फसलों की तरफ रुख करने लगे हैं।

इसके लिए वह कहीं पर कर के व्यवसाय भी अपना रहे हैं। इन्हीं में से एक है केंचुआ खाद का बिजनेस। जो कि कई किसान इस समय सफलतापूर्वक इस बिजनेस को कर रहे। केंचुआ का तैयार करने के लिए अधिक मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है।

किसानी खेती से जुड़ा हर इंसान यह बात जानता है कि केंचुआ खाद जमीन के लिए कितना फायदेमंद होता है। यह खाद जमीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने का काम करती है, जिस से फसल की अच्छी उपज होती है।

लेख केसरिया हम आपको केंचुआ खाद बनाने का तरीका बताने वाले हैं। केंचुए खाद का व्यवसाय शुरू कर के आप लाखों रुपए कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में भी बताएंगे।

Kenchua khad केंचुआ खाद को तैयार करने की विधि

Kenchua khad जैसा कि हम पहले ही आपको बता चुके हैं कि केंचुआ खाद तैयार करना बहुत आसान काम है। इसके लिए पहले कंपोस्ट या गोबर के साथ उपजाऊ मिट्टी की पहली परत डालें। लगभग 40 से 60 केंचुआ प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से डाल दें।

फिर 2×1 मीटर का मेड बनाएं। फिर इस पर मिट्टी की दूसरी पर बिछाई और उस पर सूखी पत्तियां डाल दे। इसके साथ ही पुआल गोबर की खाद भी डालें। यह सब कर लेने के बाद इस पर हल्का-हल्का पानी का छिड़काव करें।

अब इसकी अंतिम परत बनानी है जो की तीन से चार इंच की गोबर की होगी। फिर इसे अच्छे से ढक कर छोड़ दें और 60 दिन का इंतजार करें । क्योंकि केंचुआ खाद 60 दिन में बंद कर तैयार होती है।

खाद तैयार हो जाने के बाद उनके बीच से केचुआ निकाल दें। अब इस खाद को आप खेती में उपयोग करके अच्छी फसल प्राप्त कर सकते हैं।

Benefits of kenchua khad

केंचुआ खाद से जमीन और फसल दोनों को ही बहुत लाभ होते हैं। इस खाद से जहां वायु संचार में सुधार होता है वही जमीन की उर्वरता मैं भी सुधार हो जाता है।

इस खाद को तैयार करने के लिए शुरू में लगभग 2 से 3 लाख रुपए खर्च होते हैं लेकिन इसे आप 7 से 8 लाख ही कमाई कर सकते हैं।

Related posts

इस तरीके से करेंगे मिर्च की खेती तो होगी बंपर कमाई

लहसुन से अधिक उत्पादन पाने के लिए करना होगा ये काम

किसान भाई लाखों रुपए की करनी है कमाई तो करें इस पौधे की खेती