Rajnigandha farming रजनीगंधा खेती पर सरकार भी कर रही मददपारंपरिक फसलों से किसानों को मुनाफा ना होने की वजह से अब वह फूल और बागवानी में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने लग गए हैं।
महाराष्ट्र के किस ज्यादातर करने की खेती कर रहे हैं और ऐसा इसलिए हो रहा है,
क्योंकि यह नकदी फसल है। पर क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा एक और फसल है, जिस से आप खेतों में आकार अन्य फसलों से कई गुना ज्यादा मुनाफा ले सकते हैं। कई किसान है जिन्होंने रजनीगंधा की खेती करके अच्छी आमदनी कर रहे हैं।
वह हजारों में नहीं बल्कि लाखों में कमाई कर रहे हैं । यहां तक की सरकार भी किसानों को रजनीगंधा की खेती करने पर सब्सिडी दे रही है।
केवल सब्सिडी ही नहीं बल्कि रजनीगंधा की खेती करने के लिए किसानों को ट्रेनिंग भी मिल रही है। इस खेती को करने से कैसे हम मुनाफा कमा सकते हैं आईए जानते हैं।
Rajnigandha farming रजनीगंधा की डिमांड दूसरे देशों में बढ़ गई
रजनीगंधा बहुत ही उपयोगी है यही वजह है कि पिछले कई सालों से केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी डिमांड बहुत बड़ी है। मार्केट में विभिन्न प्रकार के रजनीगंधा के फूल उपलब्ध है।
हमारे देश से ही थाईलैंड में रजनीगंधा के फूलों की सप्लाई जोरों शोरों से हो रही है। बाजारों में फूलों की सप्लाई में अच्छे और काम क्वालिटी वाले फूलों को अलग-अलग करके बेचा जा रहा है।
Rajnigandha farming अच्छे क्वालिटी वाले फूलों की कीमत अधिक मिलती है ।
रजनीगंधा के फूलों की खेती करने के लिए किसानों को सरकार ट्रेनिंग भी दे रही है। किसानों के कुछ गिनती को ही नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचाने के मकसद से सरकार रजनीगंधा के फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए इस पर सब्सिडी भी दे रही है।
किसानों के लिए राज्य में हेल्पलाइन नंबर भी चलाए जा रहे हैं, जिस पर संपर्क करके वह इससे जुड़ी कोई भी जानकारी घर बैठे ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें – Subsidy on Guava सरकार अमरूद के पौधों पर दे रही है सब्सिडी, किसान भाई ऐसे उठाएं लाभ
Rajnigandha farming फूलों पर करें तगड़ी कमाई
रजनीगंधा की खेती करके आप लाखों में रुपए कमा सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि राज्य सरकार रजनीगंधा की खेती पर 24000 रुपए की सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है।
हरियाणा राज्य में बहुत सारे ऐसे किस है जो गेहूं बाजरा धन और गन्ने की खेती की जगह रजनीगंधा के फूल आकार अच्छी आमदनी कम रहे है। इसकी खेती करके रोजाना 20 से 30 हजार रुपए की कमाई किस कर रहे हैं। आप इसकी खेती कर कर फायदे में रहने वाले हैं।