Home » Gardening Without soil बागवानी करने के लिए नहीं है जमीन, इस तकनीक से बिना मिट्टी के कहीं भी लगाएं कुछ भी

Gardening Without soil बागवानी करने के लिए नहीं है जमीन, इस तकनीक से बिना मिट्टी के कहीं भी लगाएं कुछ भी

by Priyanka Singh
0 comment

Gardening Without soil मॉडर्न जमाने में लोग खेती करने के लिए मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Gardening Without soil बागवानी का शौक पूरा करने के लिए जमीन की नहीं बल्कि थोड़े ज्ञान की मदद से वह कई प्रकार के फल सब्जियां घर में उगा रहे हैं। यह तकनीक इन दोनों बड़े-बड़े किसान भी अपना रहे हैं।

Gardening Without soil नई तकनीक से कहीं पर भी कर सकते हैं बागवानी

जैसे-जैसे जमाना मॉडर्न होता जा रहा है, वैसे-वैसे किसान भी मॉडर्न तकनीक को अपना कर खेती में बदलाव कर रहे हैं और अधिक मुनाफा कमाने लग गए हैं। नई-नई तकनीक को अपना करके साथ

अच्छी फसल उगाने में लगे हुए हैं। गांव से शहर में जाकर बस चुके लोगों का मन अभी भी बागवानी करने के लिए बेचैन रहता है। भले हैं वह शहर में रहने लगे हैं परंतु खेती उनके दिलों दिमाग में बसी हुई है।

अपने इस शो को पूरा करने के लिए शहर वासी हाइड्रोपोनिक तकनीक को अपनाकर बागवानी कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस तकनीक में छत, बालकनी रसोई, आंगन कहीं पर भी आप फसल उगा सकते हैं।

इसमें बहुत कम लागत आती है। पौधों की बुवाई से लेकर उसकी कटाई तक इसमें मिट्टी की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती है।

आज के इस लेख के जरिए हम आपको इस तकनीक के बारे में बताने वाले हैं। कैसे यह तक नहीं काम करती है और शहरों में इसका चलन किस प्रकार से बढ़ रहा है आईए जानते हैं।

Gardening Without soil What is hydroponic setup

इस तकनीक का इस्तेमाल करके गार्डनिंग करने के लिए एक सेटअप तैयार होता है। इसको तैयार करना कोई मुश्किल का काम नहीं है, बड़े आसान तरीके से कोई भी इस सेटअप को तैयार कर सकता है।

बड़े छोटे स्तर से भी आप इसकी शुरुआत करें तो आपके लिए ही फायदेमंद रहेगा। हाइड्रोपोनिक सेटअप तैयार करने के लिए आपको पहले एक कंटेनर लेना होगा। फिर इसमें पानी भरें और एक छोटी मोटर लगाएं।

कंटेनर के नीचे वाले स्तर पर एक प्लास्टिक पाइप लगे जिसमें हॉल करें। इसमें आप छोटे-छोटे गमले लगा दे । चारकोल की मदद से गमले को चारों तरफ से फिट कर दे ।

इसके उपरांत इसमें नारियल से बने हुए बुरे को डालें। यह सब करने के बाद बीज की बुवाई करें। लॉकडाउन के बाद बहुत सारे लोगों ने इस तकनीक को अपनाया है।

Gardening Without soil पौधों को कोई बीमारी भी नहीं लगती है

हाइड्रोपोनिक तकनीक में पौधे उगाने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती है। जिस वजह से यह पौधे बीमारी का शिकार होने से बच्चे रहते हैं। क्योंकि इस प्रकार उगे हुए पौधों में रोग नहीं लगते हैं।

जिस वजह से वह बहुत जल्दी विकसित हो जाते हैं। ऐसा करने से लोगों को ऑर्गेनिक तरीके से उगे हुए फल और सब्जियां मिलते हैं।

ये भी पढ़ें – Farming with Advance technology 50 हजार से अधिक की कमाई कर रहा ये युवक, कई बड़े देशों को दे रहा आधुनिक खेती की ट्रेनिंग
Gardening Without soil कम लागत में पौष्टिक आहार

इस तकनीक के जरिए बागवानी करने पर बहुत कम पैसे खर्च होते हैं। हाइड्रोपोनिक टेक्नोलॉजी में पौधे पानी, कंकड़ और बालू की मदद से उगाए जाते हैं। इस प्रकार से बागवानी करने में बहुत कम लागत आती है।

इसमें पौधों के विकास के लिए जलवायु की भी कोई खास जरूरत नहीं होती। आप भी अगर गांव से शहर में बस गए हैं और अपने गार्डनिंग के शोक को पूरा करना चाहते हैं तो इस तकनीक को अपना कर अपना शौक पूरा कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

About Us

kisanlal.com 

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00