FPO से हरियाणा के किसान कमा रहे लाखों, जानें क्या है ये

FPO

हरियाणा राज्य के किसानों ने किसान उत्पादक समूह बनाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। सब्जी की खेती करके प्रति एकड़ किसान करीब आठ लाख की कमाई करके अपनी आय दुगनी कर रहे हैं।

किसान उत्पादक समूह से किसानों को हो रहा मुनाफा

हरियाणा में अधिकतर मात्रा में किस रहते हैं जो हर प्रकार की फसल की खेती करके तगड़ा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। नूह जिले के मंडी खेड़ा के किसानों ने कमाल कर दिखाया है।

दरअसल उन्होंने किसान उत्पादक समूह बनाया है जिसमें विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती वह कर रहे हैं। पॉलीहाउस में वह टमाटर, खीरा , गोभी , शिमला मिर्च और चेरी के अलावा अन्य कई प्रकार की सब्जियां उगा रहे हैं।

इस प्रकार से खेती करके किसान भाई राज्य में ही नहीं बल्कि देश में मिसाल कायम कर रहे हैं।

ऐसे किया कमाल

पॉलीहाइट्स ऐसे स्थान पर लगाया गया है जहां पर बिल्कुल भी पानी नहीं है। परंतु फिर भी किसानों ने खेतों में पानी लगाकर फसल के बीज खरीद कर उसे उगा कर दिखा दिया है।

इस बात से ही आसपास के किसान हैरान है और उनकी खेती को देखकर खेती करने की तैयारी कर रहे हैं। स्प्रिंकलर प्रणाली और ड्रिप के जरिए फसलों में किसान सिंचाई कर रहे हैं। ऐसे सिंचाई करने से पानी की खपत कम होती है और फसल के उपज अच्छी होती है।

हरियाणा में सब्जी खरीदने दिल्ली से आते हैं लोग

पॉलीहाउस में खास तरीके से उगाई जाने वाली सब्जियों को खरीदने के लिए वहां पर एनसीआर के लोग आते हैं। यहां उगाई जाने वाली सब्जियों की मांग एनसीआर के बाजारों में अधिक देखने को मिल रही है।

आपको बता दें कि पारंपरिक फसलों की खेती को छोड़कर वहां के किसानों ने किसान उत्पादक समूह बनाकर खीरा तरबूज जैसी फसलों को उगख रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Milk Farming क्या आपके पशु भी सर्दियों में दे रहे हैं कम दूध, उन्हें खिलाए हरा चारा और ये…
साकार हो रहा किसानों का सपना

FPO के जरिए खेती करके किसानों का सपना साकार हो रहा है। उन्हें पारंपरिक फसलों के मुकाबले नगदी फसलों में ज्यादा मुनाफा हो रहा है। किसानों ने किसान उत्पादक समूह बनाकर केवल अपना ही नहीं बल्कि सरकार का सपना भी सरकार किया है। आपको बताते हैं चले कि किसान लगभग 8 लाख का मुनाफा कमा रहे हैं।

Related posts

इस तरीके से करेंगे मिर्च की खेती तो होगी बंपर कमाई

लहसुन से अधिक उत्पादन पाने के लिए करना होगा ये काम

किसान भाई लाखों रुपए की करनी है कमाई तो करें इस पौधे की खेती