Farming with Advance technology एक किसान है जिन्होंने आधुनिक खेती करके अपनी किस्मत तो बदली ही है। अब दूसरों की किस्मत भी सवार रहे हैं। सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर आज के समय में वह हजारों रुपए कमा रहे हैं।
Farming with Advance technology आधुनिक खेती से हुए मालामाल यह युवक
Farming with Advance technology देश के किस भी देश में भी अपनी अच्छी पहचान बनाए हुए हैं। आजकल सोशल मीडिया का ऐसा ट्रेन चल रहा है जिसको माध्यम बनाकर आम आदमी अपनी तगड़ी पहचान बना रहा है। किसान भी इसमें पीछे कहां रहने वाले हैं।
ऐसे ही एक किसान है जिन्होंने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लगभग 27 से अधिक देशों को आधुनिक खेती की सिखलाई दे रहे हैं। देश में तो आधुनिक खेती से जुड़े ज्ञान को बांट रहे हैं साथ ही विदेश के किसानों को भी शिक्षित कर रहे हैं।
यही नहीं वह देश को आधुनिक खेती के लिए बीज भी सप्लाई करते हैं। जो लोग हिम्मत हार जाते हैं उनके लिए इन्होंने एक मिसाल कायम की है। एक छोटे से गांव में रहकर वह लगभग 50000 की कमाई कर रहे हैं। आईए जानते हैं उनके बारे में और विस्तार से…
Farming with Advance technology ऐसी है युवक की कहानी
Farming with Advance technology सूरजपुर जिले के एक छोटे से गांव सिलफिली में रहने वाला युवक दितेश कुमार ने अपनी मेहनत और टेक्नोलॉजी के दम पर जो मिसाल कायम की है, उसे हर कोई सलाम कर रहा है। उन्होंने खेती से जुड़ी एक वीडियो शूट की थी।
उसे वीडियो को जैसे ही दितेश ने यूट्यूब पर पोस्ट किया लोगों ने उसे वीडियो को काफी पसंद किया। लोगों ने इस वीडियो को खूब प्यार दिया।
यह देखकर युवक का हौसला और बड़ा और उसने लगातार आधुनिक खेती से जुड़ी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालनी शुरू कर दी। बताते चले कि उनके वीडियो को केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब सराहा जाने लगा।
यहां तक कि उनके गांव और आसपास के गांव के लोग भी दीपेश की खूब तारीफ करते हैं।
ये भी पढ़ें – Haryana Kissan scheme इस राज्य के किसानों को प्रति एकड़ मिलेगा 2000 रुपए, आवेदन करने से लेकर हर चीज जानें डिटेल में
Farming with Advance technology सब्सक्राइबर्स की है इतनी गिनती
दितेश कुमार के सब्सक्राइबर्स की बात की जाए तो वह 2 लाख से भी अधिक है। उनकी वीडियो को 27 देश में देखा जाता है।
यूट्यूब के जरिए यह युवक दुनिया के बड़े देशों को केवल आधुनिक खेती के बारे में शिक्षित ही नहीं कर रहा बल्कि उन्हें बीज भी सप्लाई करता है। छोटे से गांव में रहकर इसकी शान ने जो उपलब्धि प्राप्त की है वह वाकई काबलिया तारीफ है।
जिस उम्र में युवा नौकरी के पीछे भाग रहे हैं उसे उम्र में दीपेश लोगों को खेती तकनीक सीख रहे हैं।
इससे प्रति महीना वह लगभग 50000 रुपए की बंपर कमाई भी कर रहे हैं। उनका यही कहना है कि नौकरी के पीछे भाग कर युवाओं को अपना समय व्यस्त नहीं करना चाहिए बल्कि खेती किसानी में आकर अपना भविष्य बनाना चाहिए।