Farmer Subsidy किसानों की हो गई बल्ले बल्ले, फसलों पर सरकार ने बढ़ाई MSP, जानें पूरी डिटेल

farmer subsidy

Farmer Subsidy किसानों को मुनाफा पहुंचने के लिए केंद्र सरकार ने रबी की 6 फसलों पर एमएसपी को बढ़ा दिया है। यह कदम किसने के लिए फायदेमंद है। इस से उनकी कमाई में कई गुना फायदा होगा।

Farmer Subsidy कई फसलों पर बढ़ गई MSP

किसान हमारे देश की आन, बान और शान तीनों है क्योंकि इनकी बदौलत ही हर जगह खाना पहुंच रहा है। लोग पेट भरकर खाना खा रहे हैं। परंतु कई बार इन्हें फसलों के नुकसान हो जाने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इनकी आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। लगातार सरकार द्वारा किसानों के फायदे के लिए बड़े निर्णय लिए जा रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले किसानों को मुनाफा दिलाने के लिए केंद्र ने कई फसलों पर एमएसपी बढ़ा दी है।

दो फ़ीसदी से लेकर 7 फीस दी तक केंद्र ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ा दिया है। अपने इस फैसले पर सरकार की पक्की मोहर लग गई है। ऐसा करने से काफी हद तक किसानों की परेशानियां दूर हो जाएगी।

Farmer Subsidy आईए जानते हैं क्या है एमएसपी

किसने की आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए सरकार की तरफ से एमएसपी शुरू की गई है। इसके अनुसार ही केंद्र सरकार फसलों की एक न्यूनतम कीमत निर्धारित करती है।

अगर कभी बाजार में फसलों की कीमत गिर जाती है तो सरकार एमएसपी में निर्धारित की गई कीमतों के अनुसार ही किसानों की फसल की खरीददारी करती है। इसे न्यूनतम समर्थन मूल्य भी कहते हैं।

इसके तहत किसानों को लाभ पहुंचता है। बाजार में फसलों के दाम कम होने के बावजूद भी उन्हें नुकसान नहीं होता। यही वजह है कि समय-समय पर सरकार किसानों की टेंशन को दूर करने के लिए फसलों पर एमएसपी बढ़ाती रहती है।

इस फसल पर बढ़ी एसपी

किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है कि केंद्र सरकार ने अरबी की 6 फसलों पर एसपी बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपने इस फैसले पर पक्की मोर भी लगा दी है।

मसूर की डाल पर 425 रुपए प्रति क्विंटल, गेहूं पर 150 रुपए प्रति क्विंटल, सनफ्लोअर पर 150 रुपए, सरसों और तिलहन पर 200 रुपए, चना पर 105 और जौं पर 115 रुपए प्रति क्विंटल एसपी बढ़ा दी गई है।

यह फैसला लेने से किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी। एमएससी बढ़ने से किसानों को नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता है।

Related posts

इस तरीके से करेंगे मिर्च की खेती तो होगी बंपर कमाई

लहसुन से अधिक उत्पादन पाने के लिए करना होगा ये काम

किसान भाई लाखों रुपए की करनी है कमाई तो करें इस पौधे की खेती