Diwali bonus kisan किसानों को दिवाली से पहले मिला तोहफा, हरियाणा सरकार ने गन्ने के दाम बढ़ाए, इतनी होगी कीमत

Diwali bonus kisan खट्टर सरकार ने हरियाणा के किसानों को दिवाली से पहले तोहफा दे दिया है। गन्ने के दाम को बढ़ा दिया गया है। अब किसानों से 386 रुपए प्रति क्विंटल करने की खरीदारी होगी।

Diwali bonus kisan खट्टर सरकार ने बनाया गन्ने के दाम

खेतों में गन्ने की फसल कटाई के लिए तैयार हो चुकी है। अब किसानों को इसके रेट को लेकर चिंता सता रही थी कि क्या सरकार इसके रेट में बढ़ोतरी करेगी या फिर नहीं।

परंतु उनकी परेशानी को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने पहल की है। दिवाली अभी दूर है लेकिन इससे पहले ही खट्टर सरकार ने राज्य के किसानों को दिवाली तोहफा दे दिया है।

जी हां राज्य सरकार ने गन्ना किसानों के लिए बेहतरीन खबर सुनाई है । दरअसल गाना के दाम 2 साल के लिए बढ़ा दिए गए हैं। गन्ने की पेराई नवंबर से शुरू होने वाली है,

इसके लिए गन्ने के दाम 386 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए गए हैं। यही नहीं साल 2024 का दाम भी तय कर दिया गया है। यानी कि अगले साल गन्ने की कीमत 400 रुपए प्रति क्विंटल होगी।

Diwali bonus kisanकितने रुपए की बढ़त हुई है

जानकारी के लिए आपको बताते चले कि पहले गन्ने की कीमत 372 रुपए प्रति क्विंटल थी। जिसे अब बढ़ा कर 386 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। यानी कि सरकार ने 14 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।

यहां के किसान पिछले लंबे समय से गन्ने की कीमत को बढ़ाकर 400 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग करते आ रहे थे। हालांकि 400 तो नहीं हुई है , परंतु 386 जरूर कर दी गई है। आने वाले साल यानी की 2024 के लिए भी करने की कीमत तय कर ली गई है।

Diwali bonus kisanगन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी करने वाला राज्य बना हरियाणा

देश के कई राज्यों में किसान गन्ने की खेती करते हैं। हालांकि उन राज्यों में भी समय-समय पर किसानों की मांग को देखते हुए गन्ने की कीमत बढ़ाई जाती है। लेकिन हरियाणा सरकार ने इस बार बाजी मार ली है।

मौजूदा समय में हरियाणा राज्य गन्ने की सबसे अधिक कीमत देने वाला राज्य बन चुका है। दूसरे नंबर पर पंजाब राज्य है, जो अपने किसानों को 380 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का भाव दे रहा है।

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने 1 साल के लिए नहीं बल्कि 2 साल के लिए गन्ने के दाम तय कर दिए हैं। साल 2024 में गन्ने की कीमत 400 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है। यह दाम उन दिनों में ही तय होंगे जब गन्ने के दाम बढ़ाए जाते हैं।

गन्ने के दाम अन्य राज्यों में कितना है

अन्य राज्यों के मुकाबले हरियाणा राज्य अपने किसानों को गन्ना का सबसे अधिक कीमत दे रहा है। 386 रुपए प्रति क्विंटल दम खट्टर सरकार ने तय किया है।

  • दूसरे नंबर पर पंजाब है जो अपने किसने को गन्ना का 380 पर प्रति क्विंटल दम दे रहा है।
  • किस स्थान पर उत्तराखंड है जहां पर गन्ने की कीमत 355 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है।
  • चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश है वहां पर गन्ने के भाव 350 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • पांचवें स्थान पर बिहार है जहां पर 335 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का दाम रखा गया है।

Related posts

इस तरीके से करेंगे मिर्च की खेती तो होगी बंपर कमाई

लहसुन से अधिक उत्पादन पाने के लिए करना होगा ये काम

किसान भाई लाखों रुपए की करनी है कमाई तो करें इस पौधे की खेती