Chia seeds Farming 4 महीने में होना है मालामाल, इन बीजों की करें खेती, लाखों में होगी कमाई

Chia seeds Farming

Chia seeds Farming चिया सीड्स की डिमांड मार्केट में बहुत हो रही है। इसकी खेती करके 4 महीने में किसान मालामाल हो सकते हैं। इस बीज से हमारे स्वास्थ्य को कई प्रकार से लाभ पहुंचता है। कई राज्यों के किसान इसकी खेती करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

Chia seeds Farming चिया सीड्स की खेती कर देगी मालामाल

Chia seeds Farming क्या आपकी किसान है अगर हां तो हमारा आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है। क्योंकि इसमें हम जो आपको आज बताने वाले हैं वह आपके लिए बहुत ही काम की बात है।

आप अगर उन किसानों में से हैं जो बाजार में डिमांडिंग चीजों की खेती करके अमीर हो रहे हैं तो आपको चिया सीड्स की खेती जरूर करनी चाहिए। इसकी खेती करके आप फायदे में रह सकते हैं।

ज्यादातर लोग इसकी खरीदारी ऑनलाइन कर रहे हैं क्योंकि मार्केट में यह बीज आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। हमारे हेल्थ के लिए चिया सीड्स काफी फायदेमंद है।

इसीलिए बाजार में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। चिया सीड्स की खेती कैसे करनी है और इसके क्या फायदे हैं आईए जानते हैं…

Chia seeds से क्या फायदे हैं और कितना मुनाफा

किसान भाई अगर अभी चिया सीड्स की खेती शुरू करते हैं तो उन्हें तगड़ा मुनाफा हो सकता है। पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण ही इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन मार्केट में बढ़ती ही जा रही है।

इसकी खेती बहुत ही कम लागत में और कम जगह पर की जा सकती है। बात करें अगर लागत की तो 1 एकड़ में चिया की खेती करने पर लगभग चार से पांच किलो तक बीज लग जाते हैं। इसके लिए किसानों की जेब से 20 से 30 हजार रुपए खर्च होते हैं।

ये भी पढ़ें – Best Fertiliser for Soil मिट्टी और फसल दोनों के लिए उत्तम है ये खाद, फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Chia seeds farming

किया की खेती करने के लिए आपके पास दोमट मिट्टी वाली जमीन होनी चाहिए। इसकी खेती करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जल निकासी अच्छे से हो। इसकी खेती अम्लीय मिट्टी में भी की जा सकती है।

चिया सीड्स की खास बात यह है कि इन्हें कीटों से कोई नुकसान नहीं होता है। चिया की फसल को तैयार होने में करीब तीन से चार महीने का वक्त लग जाता है।

आज के समय बहुत सारे किस ऐसे हैं जो बागवानी को अपना रहें हैं। इसके तहत वह विभिन्न प्रकार के फूलों, फलों और मसाले की खेती करने में लगे हुए हैं उन्हें में से एक है चिया सीड्स।

चिया सीड्स पर कितना मुनाफा हो जाता है

चिया सीड्स की खेती पर कमाई की बात करें तो इस बार आप बंपर कमाई कर सकते हैं , क्योंकि 7 से 8 क्विंटल चिया सीड्स की कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है।

इस हिसाब से आपको 10 लाख की कमाई होगी जिसमें 6 से 7 लाख आपका मुनाफा होगा। किसान छिया सीड्स की खेती करके कम समय में मालामाल हो सकते हैं।

Related posts

इस तरीके से करेंगे मिर्च की खेती तो होगी बंपर कमाई

लहसुन से अधिक उत्पादन पाने के लिए करना होगा ये काम

किसान भाई लाखों रुपए की करनी है कमाई तो करें इस पौधे की खेती