जो मौसम चल रहा है इसमें किसानों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अपनी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए किसानों को फसल की खास देखने करनी होगी और इसे बचाने के तरीके अपनाने होंगे।
रबी फसल के लिए कैसा है मौजूदा मौसम
जैसे ही सर्दियां शुरू हो जाती है वैसे रबी फसल का सीजन भी शुरू हो जाता है। आपको बताते चलें कि रबी फसल के लिए 15 से 23 डिग्री तापमान सही माना जाता है। इस दौरान जमीन में जो नामी पाई जाती है वह रबी फसलों के लिए काफी जरूरी है। सर्दियों में बारिश भी होती है जो किसानों की सिर दर्दी को बढ़ा देती है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि अभी का जो मौसम चल रहा है वह रबी फसल के लिए कितना फायदेमंद और कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। आप ही अगर इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा यह पोस्ट आखिर तक ध्यान से जरुर पढ़े हो सकता है , इस से आपको काफी फायदा मिले।
सर्दियों में बारिश से फसल को क्या फायदा होता है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश रबी फसलों के लिए जरूरी है। बारिश की वजह से पौधों का विकास अच्छे से होता है। जो मिट्टी में पोषक तत्व होते हैं वह बारिश की वजह से ही मिट्टी में अच्छे से मिलते हैं। मिट्टी की नमी को बनाए रखने में बारिश का अहम योगदान है। लेकिन जब बारिश जरूरत से ज्यादा हो जाए तो वह फसल के लिए नुकसानदायक साबित होते हैं । अगर ज्यादा बारिश हो जाती है तो उसे जमीन में जलभराव हो जाता है, जिस वजह से बहुत ही सड़ या गल सकते हैं।