Home » Banana Farming किसान ने केले की खेती करके कमाएं 90 लाख रुपए, इस तरीके से की खेती

Banana Farming किसान ने केले की खेती करके कमाएं 90 लाख रुपए, इस तरीके से की खेती

by Priyanka Singh
0 comment
Banana Farming

Banana Farming महाराष्ट्र के एक किसान ने असंभव को संभव कर दिखाया है। जो इलाका केवल अनार की पैदावार के लिए जाना जाता था अब वह केले की पैदावार के लिए भी मशहूर हो चुका है। जी हां ! किसान ने केले की खेती से 90 लाख की कमाई करके सबको सोने पर मजबूर कर दिया है।

Benefits of Banana farming

Banana Farming देश के किसान पारंपरिक फसलों की खेती की जगह अन्य फसलों की पैदावार करके डबल मुनाफा ले रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिन किसानों को इन फसलों से ज्यादा मुनाफा नहीं होता था उन्होंने नगदी फसलों की तरह अपना रुख मोड़ लिया है

और जबरदस्त आमदनी कमा रहे हैं। महाराष्ट्र का एक इलाका सांगोला तालुका जो केवल अनार की पैदावार के लिए जाना जाता था।

वहां के एक किसान ने असंभव को संभव कर दिखाया है। उन्होंने अनार की जगह केले की खेती करके पांच या 10 लाख नहीं बल्कि पूरे 90 लाख रुपए कमाए हैं। आखिरकार इस किसान ने कैसे यह कमाल कर दिखाया है चलिए जानते हैं विस्तार से…

Banana Farming असंभव को कर दिखाया संभव

आपको बता दें कि महाराष्ट्र का सांगोला तालुका अनार के अधिक पैदावार करने के लिए ही जाना जाता है। इस इलाके में अनारों की ऐसी पैदावार की वजह से जीआई टैग (GI tagg) भी इन्हें मिला हुआ है।

परंतु प्रताप लैंडवे नाम के किसान ने अनार की खेती को छोड़कर केले की पैदावार की और उससे 9 महीने के भीतर ही 81 लाख रुपए की तगड़ी कमाई की।

Banana Farming पहले की अनार की खेती

जानकारी मुताबिक प्रताप पहले अनार की खेती किया करते थे। लेकिन अनार में कई बीमारियों का खतरा रहता है। ऐसे में उनके एक दोस्त ने उन्हें केले की खेती करने की सलाह दी।

अपने दोस्त की बात मानते हुए प्रताप ने अपनी चाह कर जमीन में केले की खेती की एक पौधा लगाने के लिए उन्हें 125 रुपए खर्च करने पड़े यानी की 6 एकड़ में केले के पौधे लगाने के लिए टोटल उनका 9 लाख रुपया खर्च हो गया।

लेकिन केवल 9 महीने में ही प्रताप ने केले की खेती से 90 लाख रुपए की कमाई कर ली।

ये भी पढ़ें – Krishi sakhi scheme program सरकार ने की कृषि सखी प्रोग्राम की शुरुआत, किसानों को , खेती का प्राकृतिक तरीका

कैसे हुई इतनी कमाई

दरअसल प्रताप ने प्रति एकड़ 50 टन केले की पैदावार की। 300 टन 6 एकड़ में फसल होने के बाद जम्मू और कश्मीर के किसानों को प्रति किलो 35 रुपए के हिसाब से केले दिए।

जिस वजह से वह 90 लाख रुपए कमाने में सफल रहे। वैज्ञानिक तरीके से प्रताप केले की खेती करते हैं । जिस वजह से उनकी फसल की उपज अच्छी होती है।

You may also like

Leave a Comment

About Us

kisanlal.com 

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00