Fish farming मछली की एक ऐसी किस्म है जिस घर में पलकर आप अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। इस बिजनेस को करके बहुत सारे लोग अमीर बन रहे हैं। इस मछली को पालने में लागत भी कम आती है।
Fish farming at home
Fish farming भारत में किसान अलग-अलग खेती की तरफ रुख कर रहे हैं। इस खेती को करके वह थोड़ा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं। मछली व्यवसाय भी लोग खूब कर रहे हैं।
आज के इस पोस्ट के जरिए हम आपको एक ऐसी मछली के बारे में बताने वाले हैं जिसको काम जगह में आप पाल कर ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। इस मछली को मीठे पानी में पाला जाता है।
इससे पहले हम आपको बता दें की मछली पालन एक ऐसा बिजनेस है जिसमें बहुत ही कम खर्च आता है लेकिन मुनाफा इतना होता है कि आप को कोई और काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आप भी अगर मछली पालन बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारा यह पोस्ट आपके लिए ही है । हम आपके घर में पलने वाली मछली का नाम और फायदे बताएंगे।
कतला मछली को घर में भी पाल सकते हैं
जिस मछली के बारे में हम आपको बताने वाले थे उसका नाम कतला मछली है। भारत में कतला मछली बड़ी मात्रा में पाई जाती है। यह मछली खाने में जितनी स्वादिष्ट है उतनी ही तेजी से बढ़ती भी है।
इस मछली को पालने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं है आप कम जगह में भी इस मछली को पालकर ज्यादा मुनाफा प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।
कतला मछली को पालने के लिए बहुत बड़े तालाब या फिर किसी बड़े पेड़ पौधे और जमीन की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर में पानी वाली टंकी या फिर घर के आंगन में गड्ढा खोदकर कतला मछली पाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें – FPO से हरियाणा के किसान कमा रहे लाखों, जानें क्या है ये
कहां से लें बीज
कतला मछली पालन बिजनेस शुरू करने के लिए मछली पालन केंद्र से इसके बीज खरीद सकते हैं। हमेशा ताजा और अच्छी क्वालिटी के बीज ही से ही इस व्यवसाय की शुरुआत करें। मछली पालन के लिए भी अपनी ताजा और साफ होना जरूरी है।
इनके लिए भोजन आप बाजार से ला सकते हैं। पानी में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन होना चाहिए। कतला मछली पालन बिजनेस शुरू करके आप मुनाफे में रह सकते हैं। यह करीब 6 से 8 महीने के बीच तैयार हो जाते हैं।
तब इसे बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। मार्केट में कतला मछली की डिमांड बहुत है इसलिए यह व्यवसाय आपका अच्छे से चल सकता है।