Aeromatic Farming एरोमेटिक फसलों की खेती से किसानों को पारंपरिक फसलों के मुकाबले अधिक मुनाफा हो रहा है। सरकार सुगंधित फूलों की खेती करने के लिए किसानों को ट्रेनिंग भी दे रही है।
Aeromatic Farming सुगंधित फूलों की खेती से किसानों को हो रहा लाभ
मौजूदा समय में ज्यादातर किसान ऐसे हैं जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं। इसलिए वह नई और बढ़िया मुनाफा देने वाली फसलों की खेती कर रहे हैं। नई-नई फैसले उगाने के लिए सरकार भी किसानों की हर प्रकार से मदद कर रही है।
क्योंकि सरकार भी यही चाहती है कि किसान उन फसलों की खेती करें जिनसे उन्हें ज्यादा मुनाफा हो। यही वजह है की सुगंधित फसलों की खेती करने के लिए किसानों को सरकार प्रोत्साहित भी कर रही है।
सुगंधित फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अश्वगंधा, खस, जिरेनियम, लेमन ग्रास और मिंट फसलों की खेती करने के लिए ट्रेनिंग दे रही है।
इन फसलों की मदद से किसान तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बना रहे हैं। क्या है एरोमेटिक खेती और इसमें किसानों को किन-किन फसलों की ट्रेनिंग दी जा रही है आईए जानते हैं।
Aeromatic Farming मिंट फसल को उगाने की ट्रेनिंग
मिंट जिसे ज्यादातर लोग मेंथा के नाम से भी जानते हैं। इसका उपयोग ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर खतरनाक बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयां के रूप में किया जाता है। भारत में इसकी पैदावार सदा होती है। इसका उपयोग टूथपेस्ट बनाने के लिए भी होता है।
Aeromatic Farming लेमनग्रास फसल
हमारे घर में जितने भी परफ्यूम, निरमा, हेयर ऑयल, डिटर्जेंट, मच्छर लोशन से लेकर साबुन और कॉस्मेटिक में लेमनग्रास का इस्तेमाल होता है। इन सभी प्रोडक्ट्स में से जो खुशबू आती रहती है वह इस पौधे की वजह से ही आती है।
यह एक ऐसी खेती है जिसे किस साल में किसी भी समय कर सकता है । इसमें उसे कोई परेशानी नहीं आती है।
ये भी पढ़ें – Rajma Farming इस फसल की खेती करेंगे तो फायदे में रहेंगे, जानें बीज की उन्नत किस्में
खस खेती से अच्छा मुनाफा
खस की खेती भारत में ज्यादातर तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश गुजरात बिहार और कर्नाटक में होती है। इस पौधे के बीज , पत्ते और फूल को बेचकर किसान डबल मुनाफा कमा रहे हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट, सुगंधित पदार्थ, महकने वाले प्रॉडक्ट्स बनाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। इस पौधे की डिमांड बढ़ती ही जा रही हैं।
कहां से ले ट्रेनिंग
आप भी अगर सुगंधित फसलों की खेती करके ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले ट्रेनिंग लेनी होगी। जो कि आप केंद्रीय औषधीय एवं सगंध अनुसंधान संस्थान (CIMAP) से ले सकते हैं।
आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट training@cimap.res.in पर क्लिक करके इनसे संपर्क करके ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ले सकते हैं।