Home » Sugarcane Harvesting ध्यान रहे गन्ने की कटाई के समय ना करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएगा इतने का नुकसान

Sugarcane Harvesting ध्यान रहे गन्ने की कटाई के समय ना करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएगा इतने का नुकसान

by Priyanka Singh
0 comment
Sugarcane Harvesting

Sugarcane harvesting गन्ने की कटाई शुरू हो चुकी है। कई सारे के किसान कंप्लेंट करते हैं की कटाई के दौरान उन्हें कई प्रकार की परेशानियां आती हैं। अगर आप इन दिनों करने की कटाई कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर नहीं रखते हैं तो बड़ा नुकसान होने का खतरा बना रहता है।

Sugarcane harvesting गन्ने की कटाई के समय ध्यान रखें यह बात

कई राज्यों में किसान गन्ने की हार्वेस्टिंग कर रहे हैं। हार्वेस्टिंग के दौरान अगर किसान कुछ सावधानियां बर्फ लेते हैं तो उनके गाने की उपज अच्छी होती है और अगली फसल के लिए फुटाव भी सही तरीके से होता है।

हार्वेस्टिंग के दौरान कुछ जरूरी बातें हैं जिसका अगर किसान ध्यान रख लेंगे तो वह फायदे में रहेंगे। जानकारी मुताबिक बहुत सारे किसान गन्ने की कटाई स्तह से करते हैं ।

ज्यादा किस 5 से 10 सेंटीमीटर भाई छोड़कर गन्ने की कटाई करते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करने से उनके गन्ने का नुकसान होता है। 8 से 10 क्विंटल गन्ना तो उनके खेत में ही छूट जाता है।

बता दे की गाने के निचले हिस्से में ही ज्यादा चीनी पाई जाती है इसलिए गाने की कटाई एकदम सतह से करें। इस दौरान और किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए चलिए जानते हैं।

फसल पूरी तरह तैयार होने के बाद ही करें कटाई

गन्ने की कटाई तभी करें जब वह पूरी तरीके से परिपक्व हो जाए । किसान अगर जमीन की सतह से गाने की कटाई करते हैं तो अगली फसल के लिए अच्छा फुटाव निकलता है। जिन किसानों ने अगेती गन्ने की बुवाई की है वह करीब 10 महीने के बाद ही इसकी कटाई करें।

ऐसा करने पर उन्हें अच्छी फसल प्राप्त होगी। गन्ने की खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद है अगर इनमें बताई हुई बातों का ध्यान रखा जाए तो।

ये भी पढ़ें – Pesticide कीटनाशक जवाब बचने के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए जल्द कार्य आवेदन, 31 दिसंबर है लास्ट तारीख

तैयार है फसल या नहीं कैसे पता करें

ना परिपक्व हो गया है या फिर नहीं इसकी पहचान करने के कई तरीके हैं। इसके सबसे पहले पहचान आप गाने के पत्तों से कर सकते हैं अगर उसके पत्ते हल्के पीले होने लग गए हैं और उन्हें चमक आ गई है तो मान लीजिए कि गन्ना परिपक्व हो गया है।

सूर्य की रोशनी में अगर गन्ने के ताने को ध्यान से देखेंगे तो उसमें चमक आने लगती है तब भी गन्ने परिपक्व हो गया होता है। इस प्रकार से आप गन्ने की परिपक्वता की पता करके ही उसकी कटाई करें।

You may also like

Leave a Comment

About Us

kisanlal.com 

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00