kundru ki kheti कुंदरू सब्जी को किसान एक बार खेत में लगाएंगे तो करीब 4 साल तक इससे अच्छी आमदनी कम सकते हैं। मार्केट में यह हर मौसम में 30 से 50 रुपए किलो के भाव में बिकता है।
kundru ki kheti इस सब्जी को खेत में उगाएं और लाखों कमाए
kundru ki kheti हमारे देश के किसान पारंपरिक खेती के साथ-साथ बागवानी से भी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। हर प्रकार की सब्जियां आकार अपनी आमदनी को दुगनी कर रहे हैं। धीरे-धीरे कई किसान जागरूक हो रहे हैं और वह बागवानी को अपना रहे हैं। इससे उन्हें बढ़िया कमाई हो रही है।
आज के इस लेख के जरिए हम आपको एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में बताने वाले हैं, जिसको आप खेत में एक बार लगाएंगे और लगातार 4 साल तक इसे तगड़ी कमाई करेंगे।
खेत में एक बार इस सब्जी की बुवाई कर लेने के बाद लगातार 4 साल तक आप इसके फसल की कटाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उसे सब्जी के बारे में विस्तार से…
kundru ki kheti कुंदरू की सब्जी से कमाए लाखों
जिस सब्जी के बारे में हम बात करने वाले थे उसका नाम कुंदरु है।
इस सब्जी की खेती करने के लिए किस को केवल शुरुआत में ही थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी बाद में इसमें खास मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है सालों तक इसका उत्पादन होता रहता है। आज के समय में किसान अच्छा मुनाफा इस सब्जी से कमा रहे हैं।
kundru ki kheti कुंदरू की अच्छी किस्में
कुंदरू की खेती करने के लिए किसानों को उत्तम कुंदरू की पहचान करनी होगी। क्योंकि जिस किस्म की हम बुवाई करेंगे वैसे ही पैदावार होगी। अगर किस्म अच्छी नहीं होगी तो पैदावार भी अच्छी नहीं होगी।
आप काशी भरपूर, अर्का नीलांचल कुंखी, इंदिरा कुंदरू 3, अर्का नीलांचल सबुजा और इंदिरा कुंदरु 5 बेहतरीन किस्मों को खेतों में लगाकर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें – Wheat Farming Ideas : समय पर नहीं हुई गेहूं की बुवाई तो घबराएं नहीं, गेहूं की पछेती बुवाई के बारे में यहां जाने सब कुछ
कुंदरू की खेती करने का तरीका
खेतों में कुंदरू की बुवाई करने के लिए ब्लूई दोमट मिट्टी होनी चाहिए। पहले खेत की अच्छे से जुटाए करके इसमें जैविक खाद, वर्मी कंपोस्ट और गोबर का मिश्रण डालें। फिर अच्छे से जमीन को समतल कर ले।
उसके बाद लाइन में कुंदरु के पौधों की बुवाई करें। समय के हिसाब से इसमें सिंचाई करते रहें।
डिमांड और कमाई
कुंदरू की डिमांड बाजार में हर मौसम में बनी रहती है। इसलिए आप इसकी खेती करके मुनाफे में ही रहने वाले हैं। किसान एक हेक्टेयर में कुंदरू की खेती करता है तो 300 क्विंटल तक की पैदावार उसे आराम से हो सकती है।
मान लीजिए बाजार में यह कुंदरु 30 रुपए किलो भी बिक रहे हैं तो आप 9 लाख की कमाई करेंगे। कुंदरू की खेती आपको मालामाल कर देगी।