Home » Soil Health Card बढ़िया उपज पाने के लिए किसान भाई करें ये काम, मिट्टी के जांच करवाने के लिए बनेगा कार्ड

Soil Health Card बढ़िया उपज पाने के लिए किसान भाई करें ये काम, मिट्टी के जांच करवाने के लिए बनेगा कार्ड

by Priyanka Singh
0 comment
Soil Health Card

Soil Health Card खेत से अगर अच्छी उपज पाना चाहते हैं तो किसान भाइयों को खेत की मिट्टी की जांच जरूर करवानी चाहिए। मिट्टी की जांच करवाने के लिए किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड बनवाने की जरूरत पड़ेगी। बहुत ही काम का हो सकता है।

Soil Health Card अच्छी उपज पाने के लिए मिट्टी की जरूरी है जांच

Soil Health Card सरकार किसानों को लाभ पहुंचने के लिए हमेशा उनके पक्ष में खड़ी रहती है। समाज में किसान अपना अच्छा जीवन जी सके इसके लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है।

हाल ही में किसानों को अच्छी फसल उगाने के लिए soil health card Yojana शुरू की है। जो कि किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस कार्ड की मदद से हर किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच करवा सकता है।

जांच के बाद जो रिपोर्ट आती है उसके मुताबिक ही फिर किसान भाई फसल उगाते हैं। आपको बता दें कि सरकार ने किसानों की मिट्टी की जांच के लिए एक प्रयोगशाला बनाई हुई है।

जहां पर उनके खेतों की मिट्टी की जांच अधिकारियों की तरफ से की जाती है। वहां पर मौजूद वैज्ञानिक मिट्टी की जांच करके इसमें मौजूद हानिकारक और पौष्टिक गुना के बारे में बताते हैं।

इस से पता चलता है की मिट्टी उपजाऊ है या फिर नहीं। इसमें खेती उत्पादन के बारे में भी सलाह दी जाती है। फिर इसके हिसाब से ही किसान खेती करते हैं , जिस वजह से उन्हें अच्छी उपज होती है।

Soil health card benefits

सॉइल हेल्थ कार्ड के लाभ किसानों को कई प्रकार से होते हैं। इस योजना का उपयोग करके देश का कोई भी किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच करवा सकता है।

आपने अगर अपने खेत की मिट्टी के पोषक तत्वों के बारे में पता लगाना है तो आप इस कार्ड का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर यह भी बताया जाता है की मिट्टी में कितना पानी डालना है और कौन सी फसल उगाने से ज्यादा लाभ हो सकता है। जिन किसानों के लिए कार्ड बन जाते हैं,

उन्हें मिट्टी की क्वालिटी, मिट्टी में मौजूद पोषक तत्व, मिट्टी में कौन सी फसल लगानी है, मिट्टी के नमी स्तर के बारे में, मिट्टी में पाई गई कमजोरी और

इसकी फसल उगाने की क्षमता के बारे में वैज्ञानिक किसानों को बताते हैं। जिन किसान भाइयों ने यह कार्ड नहीं बनवाया है वह तुरंत बनवा ले।

ये भी पढ़ें – These plants will make you a millionaire इन प्लांट्स की खेती करके किसान हो जाएंगे मालामाल

सॉइल हेल्थ कार्ड कैसे बनेगा

किसान सॉइल हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए सरकार की ऑफिशल वेबसाइट soilhealth.dac.gov.in पर क्लिक करें। इसके बाद यहां पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी,

जिसे सही-सही भरना है। फिर अगला पेज खोलने के बाद अपना राज्य सेलेक्ट करें। आप अगर पहली बार इस पर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं तो यहां पर आपको न्यू यूजर पर क्लिक करना होगा।

यह सब हो जाने के बाद सबमिट बटन दबाए। आपका फॉर्म जमा हो जाएगा। इस दौरान आपको अगर कोई परेशानी आती है तो सरकार द्वारा दी गई हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

011-24305591 और 011-24305948 यह हेल्पलाइन नंबर है जिन पर किसान भाई संपर्क करके कार्ड से जुड़ी परेशानी का समाधान पा सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

About Us

kisanlal.com 

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00