अगर किसान टमाटर की खेती से अधिक उपज प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें इस खाद का उपयोग करना होगा। तभी वह अच्छी फसल ले सकते हैं। टमाटर की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा हो सकता है।
अधिक उपज के लिए अपनाएं ये खाद
भले ही हमारे किसान सब्जी की खेती में हाथ हाथ मार रहे हैं और मुनाफा भी कमा रहे हैं। परंतु अभी भी कुछ किसान ऐसे हैं जिन्हें पूरी जानकारी न होने की वजह से उन्हें अच्छी उपज प्राप्त नहीं हो रही है, जिस वजह से उनका काफी नुकसान भी हो रहा है। किसान को टमाटर की खेती में अधिक उत्पादन प्राप्त करना है तो कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए। ताकि टमाटर की फसल अच्छे से विकास करेंगी और अधिक उत्पादन भी देंगी।
आम तौर पर टमाटर की खेती साल में दो बार होती है। एक जुलाई से अगस्त महीने में यह टमाटर की फसल फरवरी से मार्च महीने तक चलती है। और जो नवंबर से दिसंबर महीने में करते है यह जून से जुलाई महीने तक चलती है। टमाटर की खेती करने से पहले इन के उन्नत किस्में के बीज की नर्सरी में पौधे तैयार किए जाते है।
जब पौधे अच्छे से विकास होकर एक महीने के हो जाते है तब इन पौधे को मुख्य खेत में लगाई जाते है। आप भी अगर टमाटर की खेती से अधिक उपज प्राप्त करना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पर है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कौन से खाद का इस्तेमाल करके आप टमाटर की अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
उर्वरक की कितनी मात्रा टमाटर में डालें
टमाटर की फसल में उर्वरक की मात्रा की बात की जाए तो इसमें आप गोबर की खाद एक हैक्टर में 13 से 15 टन डाले और मिट्टी में अच्छे से मिलाने के लिए रोटावेटर की मदद ले शकते है। इन के अलावा एक एकड़ के हिसाब से नाट्रोजन 50 किलोग्राम डीएपी और ऐमोनिया सल्फेट 50 किलोग्राम, म्यूरेट ऑफ पोटाश 40 से 45 किलोग्राम इन सभी खाद को आप टमाटर के पौधे की रोपाई करने से पहले डाल लें। वहीं अगर आपकी मिट्टी में जिंक की कमी है तो आप जिंक सल्फेट एक एकड़ के हिसाब से 10 किलोग्राम दाल शकते है। और जब पौधे की अच्छे से रोपाई हो जाने के बाद आप की टमाटर की फसल 30 से 50 दिन की हो जाए तब आप को 30 से 35 किलोग्राम यूरिया एक एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।
फसल में डालें ये खाद
अगर आप टमाटर की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसमें एन.पी.के खाद का इस्तेमाल करें मिट्टी परीक्षण के बाद ही पता चलता है की नाट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश कौनसे तत्व की जरूरत अधिक है इस प्रकार के खाद बाजार से लाकर टमाटर की फसल में इस्तेमाल करें। टमाटर के पौधे अच्छे से विकास करने के लिया फास्फोरस की जरूरत होती है। और पौधे की और पत्तो की अच्छी विकास के लिए नाइट्रोजन की जरूरत होती है। पौधे बड़े होकर जब फूल खिलने लगे तब अधिक खाद डाले ताकि जल्द से जल्द अधिक फल लगे और अच्छे से फल का विकास हो। जो किस काम समय में अमीर बनना चाहते हैं। उन्हें टमाटर की खेती जरूर करनी चाहिए क्योंकि यह हर समय डिमांड में रहता है।