घर में लगे हैं पौधे हैं तो सर्दियों में पानी देने का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

सर्दियों में घर में लगे पौधों को खास ध्यान देना पड़ता है। सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है पानी। बहुत सारे लोगों को नहीं पता है कि सर्दियों में घर में लगे पौधों को पानी कितना और कैसे देना है।

सर्दियों में घर में लगे पौधों को ऐसे दें पानी

क्या आपने भी अपने घर में पौधे लगाए हुए हैं ‌ परंतु सर्दियों के दिनों में यह खराब होने लग जाते हैं तो घबरा मत हम आज का यह लेख इसी पर लेकर आए हैं। ठंड के मौसम में अगर आपके पौधे खराब हो रहे हैं तो इसमें सबसे बड़ी गलती है, आपकी यह हो सकती है कि आप सही तरीके से पौधों को पानी नहीं दे रहे हैं। बहुत लोग शौक की वजह से घर में पौधे लगा लेते हैं ‌‌ लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम होता है कि सर्दियों में पौधों को पानी कब और कैसे देना है । जिस वजह से उनके पौधे खराब होने लग जाते हैं। आपकी एक बड़ी गलती आपके शौक को बर्बाद कर सकती है यानी कि पौधे गल और सड़ सकते हैं।

सर्दियों में कब और कैसे पौधों को दे पानी

जानकारी मुताबिक सर्दियों में पौधों का विकास कम होता है। इसलिए पानी भी कम मात्रा में पौधों को देना चाहिए। एक बार पौधों में पानी डालने से पहले मिट्टी की नमी को जरुर चेक कर ले। 2 से 3 इंच मिट्टी के ऊपरी परत अगर सुखी है तो उसमें पानी दे। कई लोग बिना मतलब के पौधों में पानी डालते रहते हैं जो कि गलत है।

पौधों में कब डाले पानी

घर में लगे पौधों को पानी देने का एक सही समय होता है। उस समय में अगर आप अपने पौधों को सर्दियों के दिनों में पानी देते हैं तो पौधे कभी सूखेंगे नहीं और ना ही खराब होंगे। सर्दियों में अगर पौधों को पानी देने का सही समय के बारे में बात की जाए तो वह दोपहर का समय है। इस समय मिट्टी पानी को अच्छ से सोख लेती है।लेकिन अगर आप सुबह या फिर शाम को पौधों में पानी देते हैं तो इससे मिट्टी को ठंड लग जाती है। ऐसे में पौधे खराब होने का डर बना रहता है।

पौधे में ना डाले ज्यादा पानी

सर्दियों में अगर आप पौधों को ज्यादा पानी देते हैं तो इससे पौधे की जड़े सड़ सकती हैं। परंतु पौधों को कम पानी देना भी नुकसानदायक है इससे पौधे सूख जाते हैं। पौधे में पानी डालते समय से बात का ध्यान रखें कि पौधे की पत्तियों पर पानी न जा पाए। पौधों में धीरे-धीरे और गहराई से पानी डाले ताकि पानी जड़ तक अच्छे से पहुंच सके।

Related posts

पालक की खेती: एक अच्छा विकल्प

मखाना की गुणवत्ता पहचानने और कीमते तय करने के तरीके

56 भोग: भगवान कृष्ण को अर्पित विशेष प्रसाद