गर्मियों के दिनों में गाय भैंस कम दूध देने लगते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका पशु गर्मियों में अधिक दूध दे तो उन्हें लोबिया घास चारे के तौर पर खाने के लिए दे। फाइबर और प्रोटीन से भरपूर यह घास आपके दुधारी पशुओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
गर्मियों में दुधारू पशुओं को खिलाएं ऐसे चारे
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है भले ही सुबह हल्की सी ठंड रहती है लेकिन जैसे ही समय 10:00 बजे के बाहर का होता है तो चल चलते ही धूप अपना रंग दिखाने लग जाती है। अब गर्मी का यह आलम हो गया है कि लोग दोपहर के समय घर से बाहर निकलना बंद कर रहे हैं ज्यादा कर वह घर में ही रहना पसंद करने लगे हैं क्योंकि बाहर जय चलते धूप से उन्हें भी काफी नुकसान हो सकता है।
बढ़ रही गर्मी का असर जहां इंसानों पर पड़ रहा है वही पशुओं पर भी पढ़ता हुआ नजर आ रहा है। गर्मी के मौसम में गाय-भैंसों की बीमार पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। इससे उनकी दूध देने की क्षमता भी प्रभावित होती है। जानकारी मुताबिक गर्मी के मौसम में गाय-भैंस चिड़चिड़े हो जाती हैं। इससे वे चारा खाना कम दर देती हैं। साथ ही उनकी पाचन शक्ति भी कमजोर हो जाती है।
इससे गाय-भैंस बीमार रहने लगती हैं, जिसका सीधा असर दूध उत्पादन पर पड़ता है। अगर गाय-भैंस कम दूध देती हैं, तो डेयरी बिजनेस से जुड़े किसानों को नुकसान हो जाता है। आज किस देख के जरिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिसे अपना कर आप गर्मियों में अपने दुधारू पशुओं से अधिक दूध प्राप्त कर सकते हैं।
दुधारू पशुओं को खिलाएं लोबिया घास
गाय भैंसों के लिए मावेलिया घास काफी फायदेमंद साबित होती है। लोबिया घास को गाय-भैसें ज्यादा दूध देने लगती हैं। बताया जाता है कि यह घास औषधीय गुणों से परिपूर्ण है। इसमें प्रोटीन और फाइबर बहुत अधिक मात्रा में होता है। ये दोनों तत्व पशुओं में दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ ही लोबिया घास खिलाने से गायों का पाचन तंत्र भी सही रहता है। जिस वजह से जो गाय भैंस गर्मियों में दूध देना बंद कर देते हैं वह फिर से पहले की तरह दूध देने लग जाती हैं।
मवेशियों को गर्मी से बचाने के लिए पिलाएं ये तेल
गर्मी के बाल इंसानों को नहीं बल्कि पशुओं को भी बहुत परेशान करती हैं अगर आपने भी गाय भैंस पाल रखे हैं और उन पर गर्मी का असर है तो उनसे बचने के लिए आप अपने मवेशियों को सरसों का तेल पिला सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में 300 ग्राम सरसों का तेल लें और उसे 250 ग्राम आटे में मिला दें। फिर दोनों मिलाकर गोली बना लें। वहीं, शाम को गाय-भैंस को चारा खिलाने और पानी पिलाने के बाद तेल और आटे के मिश्रण से बनी गोली को खिला दें। इस बात का ध्यान रखें कि गोली खिलाने के बाद पशुओं को पानी भूलकर भी न पिलाएं।