132
तभी आप इसका फायदा उठा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं , जिनको अपनाकर आप सरसों की फसल से अधिक मात्रा में तेल प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं विस्तार से…
सफल युक्त उर्वरकों का इस्तेमाल करके किसान सरसों की फसल में तेल की मात्रा को बढ़ा सकते हैं। तेल की मात्रा को बढ़ाने के लिए फसल में डालें जरूरी जैविक खाद।
सरसों की फसल में तेल बढ़ाने का बेहतरीन तरीका
देश भर के किसान सरसों की फसल से अधिक पैदावार यानी कि अधिक तेल की मात्र प्राप्त करने के लिए खेत में मेहनत कर रहे हैं। लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें सही जानकारी न होने की वजह से नुकसान हो रहा है। सरसों की फसल से तेल की मात्रा को बढ़ाने के लिए अगर आपके पास उचित जानकारी है
फसल लगाने से पहले खेत करें तैयार
सरसों की फसल बुवाई करने से पहले खेत को अच्छे से तैयार कर ले। इस दौरान खेत में करीब 12 महीने पुरानी सड़ी हुई गोबर की खाद को करीब 100 से 150 किलोग्राम खेत में डाल लें। उसके बाद खेत में 500 मिली की बायो फास्फेट एडवांस, 10 किलोग्राम जी फोम एडवांस और 10 किलोग्राम जैसी पावर को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले।
इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि में अच्छे से हवा मिक्स हो जाए उसके बाद पूरे खेत में इसका छिड़काव करके खेत की अच्छे से जोताई करें।
सरसों की फसल में कब डालें खाद
जो किसान भाई जैविक तरीके से सरसों की खेती कर रहे हैं वह जब सरसों के फूल और पत्तियां निकले तो उसे समय पौधे में लगभग 15 लीटर पानी में 10 मिली जीसी लिक्विड और 10 मिली जी बायो ह्यूमिक डालकर अच्छे से मिलकर खेत में स्प्रे करें। इस समय करें दूसरा सप्रे सरसों की फसल में दूसरे सप्रे तब करनी है जब फूलों में फलियां निकलने लग जाए। उसे समय भी 15 लीटर पानी में 10 मिली जी लिक्विड, 10 मिली जी अमीनो प्लस मिलकर अच्छे से स्प्रे कर दे। ऐसा करने से फसल में तेल की मात्रा बढ़ जाएगी।