जलकुंभी एक बेहद खतरनाक झाड़ी है जो की पानी में तैरती रहती है। परंतु एक किसान ने ऐसे खाद तैयार करके बहुत तारीफ में बटोरी हैं।
जलकुंभी से कमा रहे लाखों रुपए
जलकुंभी जो कि तालाबों में पाई जाती है। यह पानी पर तैरती रहती है। अब यह जलकुंभी आपके लिए सर दर्द नहीं बल्कि कमाई का जरिया बनने वाली है। जी हां एक किसान ने जलकुंभी को जरिया बनाकर इतने रुपए कमाए हैं कि हर कोई अब उनसे इसका राज पूछने लग गया है। ज्यादातर किसान इस अभिशाप मानते थे । लेकिन जब से एक किसान ने इसका बेहतरीन उपयोग किया है तब से यह अब अभिशाप नहीं लगता है। कुछ समय तक इस पौधे को किसी काम का नहीं माना जाता था, बेकार समझकर तालाब या पोखर से निकाल कर फेंक दिया जाता था। मगर अब ऐसा नहीं होगा आप इसके इस्तेमाल से एक बेहतरीन का तैयार करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप भी अगर इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से जरूर पढ़ें।
क्या है जलकुंभीबहुत सारे लोग ऐसे हैं जो जलकुंभी के बारे में नहीं जानते होंगे। हम आपको बता दें कि जलकुंभी एक खरपतवार है जो तालाबों में पानी के ऊपर तैरती रहती है। इसे व्यर्थ समझकर जो लोग फेक देते थे अब वही इस से खाद बनाकर अच्छी कमाई करने में लगे हुए हैं। तालाब से जब इसे निकाला जाता है तो बहुत मेहनत लगती है। इसे नष्ट करने के लिए लोग खरपतवार वाली कीटनाशक का उपयोग करते हैं।
जलकुंभी से बना रहे हैं अच्छी खाद
देविनेनी मधुसूदन किसान जिन्होंने जलकुंभों की मदद से बेहतरीन और उच्च कोटि की खाद तैयार की है। खाद से वह काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं। उन्हें देखकर आसपास के किस भी इसकी ट्रेनिंग लेने के लिए उनके पास आते हैं। जलकुंभी की खाद की कीमत भले ही केवल ₹5 प्रति किलो है, पर इसके प्रति लोगों की सोच भी बदली है।
कैसे बनती है खाद
मशीन की मदद से पहले इस तालाब से बाहर निकाला जाता है। फिर इसके छोटे-छोटे टुकड़े किए जाते हैं। गोदास नरसिम्हा के द्वारा एक डीजल इंजन मशीन बनाई गई है, जिसके जरिए तालाब से जलकुंभी को निकाला जाता है। दरअसल ने एक मशीन तैयार की जिससे तालाब से जलकुंभी का निकाल कर खाद में परिवर्तित किया जाता है।