अप्रैल के महीने में किसान खाली न छोड़ें खेत, लगाएं ये टॉप की फसलें

रबी फसल की कटाई करने के बाद किसानों के खेत खाली हो गए हैं। ऐसे मैं अप्रैल के महीने में किसानों को अपने खेत खाली नहीं छोड़नी चाहिए बल्कि उसमें कुछ ऐसी किस्म कि फसले लगानी चाहिए जिनसे उन्हें कम लागत में अधिक मुनाफा हो।

 

अप्रैल में खेत में लगाएं फसलें

 

अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और किस भी अपनी गेहूं सरसों की फसलें काटकर फ्री हो चुके हैं। यहां तक उन्होंने अपने खेत में खाली छोड़े हुए हैं जो की बिल्कुल गलत है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए अप्रैल के महीने में कुछ ऐसी टॉप की सब्जियों की खेती करनी चाहिए जिनसे उन्हें बंपर मुनाफा हो सकता है। कुछ ऐसी सब्जियां हैं जिन्हें मोहब्बत कम होता है और मुनाफा ज्यादा होता है।

 

अप्रैल में लगाई जाने वाली फसल की खासियत यह है की कम लागत में अधिक उत्पादन देती है। इस लिए किसान को बहुत लाभ होता है। इन फसल की मांग मार्केट में अधिक रहती है इस लिए इन के बाजारी भाव भी अधिक होते है। इन के कारण ही किसान को अच्छी कमाई करने का मौका मिलता है। आपने भी अगर रबी की फसल कटाई कर लेने के बाद अपने खेत खाली छोड़े हुए हैं तो उनमें हमारे बताए हुए इन सब्जियों की खेती करें और मुनाफा कमाए।

 

शुरू करें मक्का की खेती

 

मक्का की खेती अधिक कमाई वाली फसल कहलाती है। इसमें लागत कम और मुनाफा अधिक है। इस समय मक्का की मांग पोल्ट्री उद्योग, मुर्ग़ी पालन और पशु के चारे के लिए अधिक रहता है। इस लिए मक्का की बाजरी मांग अधिक होती है। के कारण किसान मक्का की उन्नत किस्में अफरीकन टाल की खेती कर शकते है। इन के अलावा आप बेबी कॉर्न मक्का की किस्म एच.एम. 4 की भी कर सकते है। इन का इस्तेमाल पशु चारे के लिए और सलाद, पोपकों, सूप, सब्जी जैसे अन्य चीजों के लिए उपयोग हो रहा है। इसलिए आप मक्के की खेती करके फायदे में रह सकते हैं।

 

चौलाई के साथ की करें खेती

 

गर्मियों में चौलाई के साथ की बहुत डिमांड रहती है। इसकी खेती साल में दो बार कर सकते हैं एक बरसात के मौसम में और एक अप्रैल के महीने में। इन की पत्तिया खाने के लिए उपयोग में ली जाती है और इन की पत्तिया में कई पोषक तत्व और विटामिन मौजूद होते है। इस लिए इन की मांग भी मार्केट में अधिक रहती है। इसलिए इसकी कीमत भी अच्छी मिल जाती है और किसानों को तगड़ा मुनाफा हो जाता है।

 

खीरे की खेती से कमाई मुनाफा

 

गर्मियों में खीरे की बहुत डिमांड रहती है क्योंकि लोग इसे सलाद के तौर पर खाना ज्यादा पसंद करते हैं । यह सेहत के लिए काफी अच्छा रहता है यह शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। अप्रैल महीने में भी करते है और इन की खेती से अच्छी मात्रा में उपज प्राप्त करनी है तो आप इन के उन्नत किस्में के बीज बलुई मिट्टी में या दोमट मिट्टी में करें। पर इन की खेती में जल भराव की अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए। खीरे की मांग बाजार में ज्यादा रहती है। इस लिए खीरे की खेती किसान को अच्छा मुनाफा करने में मददगार साबित हो सकती है।

Related posts

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 2023 में छोटे व्यवसायों को 10 लाख रुपये का समर्थन प्रदान करने की सुविधा है।

आकांक्षा योजना एमपी 2023 | एमपी आकांक्षा योजना | आकांक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 | जेए – नीट, सीएलएट फ्री कोचिंग के साथ रहें की भी सुविधा

किसान ऋण पोर्टल | केसीसी ऋण ऑनलाइन मिलना होगा और भी आसान | किसान क्रेडिट कार्ड ऋण आवेदन पोर्टल – अब आसान और सुविधाजनक